Delhi News: नौकरी व्यवसाय व अपने दैनिक कार्यों के लिए रोजाना लाखों की संख्या में लोग दिल्ली एनसीआर व राजधानी के लिए मेट्रो में सफर करते हैं. दिल्ली मेट्रो अपने सस्ते किराए और सुविधाजनक सफर के लिए जाना जाता है. डीएमआरसी की तरफ से मेट्रो स्टेशन पर अपनी सुविधाओं को बेहतर और आधुनिक बनाने की तरफ तेजी से प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो के मैजेंटा लाइन पर स्थित पालम मेट्रो स्टेशन पर वाहन पार्किंग की सुविधा शुरू की गई है, जिससे दूरदराज से आने वाले यात्रियों को काफी मदद मिलेगी.


डीएमआरसी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कई ऐसे क्षेत्र होते हैं जिससे यात्री अपने वाहन की मदद से मेट्रो स्टेशन तक पहुंचते हैं और मेट्रो स्टेशन के बाद अपने निर्धारित गंतव्य तक जाने के लिए मेट्रो ट्रेन को प्राथमिकता देते हैं. इस दौरान उन्हें अपने निजी वाहन के पार्किंग संबंधित समस्याओं से जूझना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मैजेंटा लाइन स्थित पालम मेट्रो स्टेशन पर लगभग 500 गाड़ियों के लिए पार्किंग सुविधा शुरू की गई है. पालम मेट्रो स्टेशन के पार्किंग स्थल पर 40 चार पहिया वाहन व लगभग 450 दोपहिया वाहनों को सुरक्षित खड़ा किया जा सकता है. इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी.


पार्किंग सबसे बड़ी समस्या 


दिल्ली हो या कोई भी बड़ा शहर, आज के दौर दौर में नौकरी व्यवसाय व दैनिक कामकाज के लिए अधिकांश लोग अपने निजी साधन का भी प्रयोग करते हैं. इस दौरान पार्किंग सबसे बड़ी समस्या देखी जाती है. लोगों द्वारा अपनी सुविधा को देखते हुए मनमाने तरीके से सड़क पर या प्रतिबंधित जगहो पर वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है, जिससे पैदल चलने वाले यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो स्टेशन के पास  मनमाने तरीके से वाहनो को खड़ा करने के खिलाफ डीएमआरसी व प्रशासन के संयुक्त प्रयास से एक अतिक्रमण अभियान भी चलाया गया था.


यह भी पढ़ें: Monsoon Session: 'संजय सिंह का निलंबन लोकतांत्रिक भावना के खिलाफ' राघव चड्ढा बोले- सभापति सांसदों की बात सुनने को तैयार नहीं


पालम मेट्रो स्टेशन पर शुरू हुई पार्किंग व्यवस्था