Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit in Delhi) के मद्देनजर पुलिस उपायुक्त मेट्रो ने स्टेशन हाउस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि गुरुवार सुबह 6 बजे से 11 सितंबर तक सभी मेट्रो पार्किंग बंद रहें. डीसीपी मेट्रो जी राम गोपाल नाइक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, “जी-20 शिखर सम्मेलन-2023 की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी एसएचओ या मेट्रो यूनिट के हेड यह सुनिश्चित करें कि जी-20 शिखर सम्मेलन-2023 के मद्देनजर 7 सितंबर छह बजे से 11 सितंबर 2023 को दोपहर 12 बजे तक मेट्रो यूनिट में सभी पार्किंग स्थल बंद रहेंगे. अपने आदेश में डीसीपी मेट्रो ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी इस बात को भी सुनिश्चित करेंगे कि तय समय के अंदर वाहनों को मेट्रो पार्किंग से हटा दिए जाएं.
इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) सेवाओं के बारे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन सामान्य रूप से चलेंगी. हालांकि, विशिष्ट अतिथियों की आवाजाही और सुरक्षा प्रतिबंधों के कारण कुछ स्टेशनों पर 10 से 15 मिनट के लिए अस्थायी रूप से गेट बंद हो सकते हैं.
केवल SC मेट्रो स्टेशन रहेगा बंद
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी ट्रैफिक एसएस यादव के मुताबिक दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सिर्फ सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर प्रभावित रहेंगी. अन्य सभी मेट्रसे स्टेशनों पर दिल्ली की लाइफ लाइन यानी मेट्रो सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों पर सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एंट्री-एग्जिट सेवा 10 से 15 मिनट के लिए बंद किया जा सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि जी20 सम्मेलन के दौरान आपात सेवा जैसे स्वास्थ्य संबंधी समस्या, दैनिक जरूरतों से संबंधित वस्तुओं की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है.
यह भी पढ़ें: DTC Electric Buses: आज डीटीसी के बेड़ें में शामिल होंगी 400 इलेक्ट्रिक बसें, LG और CM मिलकर दिखाएंगे हरी झंडी