Delhi Metro Ticket Booking: दिल्ली मेट्रो के यात्री भारतीय रेलवे से सम्बद्ध आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप के माध्यम से ट्रेन की तरह मेट्रो टिकट भी चार माह पूर्व बुक करा पाएंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) लगातार यात्रियों को बेहतर सुविधा और सहूलियत देने के लिए प्रयासरत रहता है. ताकि लोगों को यात्रा टिकट की बुकिंग से लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचने तक सुखद अनुभव की अनुभूति हो सके और वे बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकें. इसी कड़ी में डीएमआरसी यात्रियों के लिए दिल्ली मेट्रो की टिकट बुक करने का एक और विकल्प उपलब्ध करवाने जा रही है.
अब दिल्ली मेट्रो के यात्री भारतीय रेलवे से सम्बद्ध आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप के माध्यम से ट्रेन की तरह मेट्रो की भी टिकट बुक कर पाएंगे. भारत सरकार के 'एक भारत, एक टिकट' पहल को बढ़ावा देने के लिए डीएमआरसी और रेलवे सूचना केंद्र प्रणाली (CRIS) ने यह समझौता किया है.
बीटा वर्जन लॉन्च
फिलहाल, इस एप का बीटा वर्जन, जो कि इस सॉफ्टवेयर के विकास का पहला चरण है, को लांच कर दिया गया है. इसकी सफलता के बाद इसका सामान्य वर्जन आम लोगों के लिए जारी कर दिया जाएगा. फिलहाल, यह बीटा वर्जन केवल एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन्स के लिए है, लेकिन जल्द ही आईफोन और अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम वाला वर्जन भी लॉन्च हो जाएगा. इसके लिए पहले 4 महीने का ट्रायल किया जाएगा.
यात्री आसानी से कर सकेंगे मेट्रो टिकट बुक
डीएमआरसी के मुताबिक आईआरसीटीसी से ऑनलाइन बुक कराया गया टिकट क्यूआर कोड सिस्टम पर काम करेगा. इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल अपने बुकिंग सिस्टम में बदलाव करेगा. यात्री ऑनलाइन टिकट का प्रिंटआउट निकालकर या फोन में इमेज सेव कर उसके क्यूआर कोड को स्कैन कर मेट्रो में सफर कर पाएंगे.
मेट्रो टिकट बुक कराने में रेलवे टिकट जितनी लंबी प्रोसेस नहीं होगी. इसके लिए बेहद आसान प्रोसेस रहेगी. इससे मेट्रो स्टेशन पर टिकट की लंबी लाइन में लगने से होने वाली परेशानी से यात्रियों को निजात मिलेगी. बता दें कि मेट्रो स्टेशन की विंडो या टिकट वेंडिंग मशीन से खरीदा गया टिकट महज एक दिन के लिए वैध होता है.