Delhi Metro: यात्रियों के लिए खुशखबरी, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का जल्द कर सकेंगे इस्तेमाल; मिलेगी ये सुविधा
Delhi: दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क में करीब 3,500 एएफसी गेट हैं. अप्रैल में पहले फेज में 1,100 एएफसी गेट पर यात्री एनसीएमसी का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
![Delhi Metro: यात्रियों के लिए खुशखबरी, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का जल्द कर सकेंगे इस्तेमाल; मिलेगी ये सुविधा Delhi Metro Passengers will soon be use National Common Mobility Card Know full Details Delhi Metro: यात्रियों के लिए खुशखबरी, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का जल्द कर सकेंगे इस्तेमाल; मिलेगी ये सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/7810e1b5710c519557ad3076530526fc1678188535881650_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब मेट्रो यात्री नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (National Common Mobility Card–NCMC) का इस्तेमाल जल्द ही कर सकेंगे. दरअसल, मेट्रो स्टेशनों के एएफसी गेट पर टेक्निकल बदलाव का काम पूरा कर लिया गया है. पहले फेज में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के 35 फीसदी गेट पर यात्रियों को ये सुविधा मिलेगी. इसके बाद में सभी प्रवेश और निकास गेट पर यह सुविधा उपलब्ध होगी.
सार्वजनिक परिवहन में सुविधा बढ़ाने के लिए केंद्र की पहल पर एनसीएमसी की दिशा में काम किया गया. दरअसल, एनसीएमसी 2022 में ही लागू किया जाना था. दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क में करीब 3,500 एएफसी गेट हैं. अप्रैल में पहले फेज में 1,100 एएफसी गेट पर यात्री एनसीएमसी का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. एनसीएमसी की शुरुआत के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बैंकों के साथ रुपे कार्ड के लिए समझौता किया है. यात्री रुपे कार्ड का इस्तेमाल किसी भी मेट्रो स्टेशन पर टिकट के तौर पर कर सकेंगे.
बसों के लिए टेंडर दोबारा डाला गया
गौरतलब है कि पहले ही एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रियों को क्यूआर कोड स्कैन कर सफर करने की सुविधा है. अब मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत होने के बाद डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, क्यूआर कोड के अलावा यात्री मोबाइल से भी टिकट ले सकेंगे. इसके लिए सभी स्टेशनों पर इसकी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. वहीं बसों में एनसीएमसी लागू करने के लिए एक बार फिर से टेंडर जालाल गया है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद बसों के लिए भी नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत होगी. आपको बता दें कि इससे यात्रियों को मेट्रो या बस में सफर करने के लिए एक ही कार्ड इस्तेमाल करना पड़ेगा. फिलहाल, यह सुविधा नहीं होने की वजह से यात्रियों को दोनों परिवहन साधनों के लिए बार-बार किराया देना पड़ता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)