(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो फेज-4 का पहला स्टेशन कब खुलेगा? यहां जानें सबकुछ
Delhi Metro Phase-4: दिल्ली मेट्रो फेज-4 में 3 कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है. इसमें 65 किलोमीटर का निर्माण हो रहा है. शुरुआती 3 किलोमीटर का हिस्सा जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मार्ग तक चलने वाला है.
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो लगातार यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की ओर अग्रसर है. इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के चौथे चरण का पहला कॉरिडोर जुलाई या अगस्त में खुलने की संभावना है. यह दिल्ली मेट्रो के सुरक्षा आयुक्त की मंजूरी पर निर्भर करता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग मेट्रो कॉरिडोर पर कृष्णा पार्क एक्सटेंशन स्टेशन तक का काम पूरा होने वाला है. इससे मजेंटा लाइन का दायरा और बढ़ जाएगा.
डीएमआरसी के प्रमुख कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल के अनुसार मजेंटा लाइन पर कृष्णा पार्क एक्सटेंशन स्टेशन से जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो का विस्तार होगा. कृष्णा पार्क एक्सटेंशन 2.5 किमी भूमिगत खंड पर एकमात्र स्टेशन है. जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम तक का निर्माण 2026 तक होने की संभावना है. इस लाइन पर कुल 22 मेट्रो स्टेशन होंगे, जिसमें से आठ इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन होंगे. इनमें उत्तरी दिल्ली के रोहिणी प्रशांत विहार, नार्थ रोहिणी कैंपस, पीतमपुरा, जनकपुरी पश्चिम, पीरागढ़ी, हैदरपुर बादली मोड़ शामिल, मजलिस पार्क, आजादपुर, पुलबंगश और आरके आश्रम मार्ग शामिल हैं.
29.3 किलोमीटर लंबा होगा मार्ग
मेट्रो-फेज चार का जनकपुरी पश्चिमी आरके आश्रम मार्ग 29.3 किलोमीटर लंबा है, जो चालू के बाद मौजूदा 37.5 किलोमीटर लंबे जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन से जुड़ जाएगा. इस परियोजना में तीन प्रमुख कॉरिडोर में 65 किलोमीटर का निर्माण किया जा रहा है. जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम, मजलिस पार्क से मौजपुर और एयरोसिटी से तुगलकाबाद तक है. पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से मौजपुर 12.3 किलोमीटर कॉरिडोर 2025 तक तैयार होने की उम्मीद है. इसके अलावा एयरोसिटो तुगलकाबाद का निर्माण 2026 तक होने की संभावना है.
बता दें कि दिल्ली मेट्रो के चरण 4 परियोजना का पहला कॉरिडोर खोलने से पहले अंतिम सुरक्षा प्रमाणपत्र और निरीक्षण का काम चल रहा है. नया कॉरिडोर 29.3 किलोमीटर के बड़े चरण-4 प्रोजेक्ट का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें: 'NDA में शामिल दलों को तोड़कर...', मोदी सरकार में मंत्रालय का बंटवारा होते ही संजय सिंह का बड़ा बयान