Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में हाल के समय में कोच के अंदर इंस्टाग्राम रील बनाने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि देखी गई है. ऐसे वीडियो कंटेंट क्रिएटर्स के लिए ढेर सारे व्यूज और लाइक्स लाते हैं, लेकिन ये साथी यात्रियों के लिए परेशानी और असुविधा का कारण भी बनते हैं. डीएमआरसी ने यात्रियों को बार-बार चेतावनी दी है कि वो मेट्रो कोच के अंदर वीडियो न बनाएं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद सोमवार को दिल्ली मेट्रो ने यात्रा के दौरान वीडियो रिकॉर्ड करने पर रोक लगा दी.
दिल्ली मेट्रो ने यात्रा के दौरान यात्रियों को वीडियो रिकॉर्ड न करने का संदेश जारी करते हुए एक ट्वीट में लिखा, "यात्रा करें, परेशानी पैदा न करें" साथ ही एक ग्राफिक साझा किया जिसमें लिखा है कि दिल्ली मेट्रो में यात्री बनो, उपद्रवी नहीं. साथ ही ग्राफिक पर लिखे एक टेक्स्ट में लिखा है कि दिल्ली मेट्रो के अंदर रील, डांस वीडियो या ऐसी कोई भी गतिविधि फिल्माना सख्त मना है. इससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है.
दिल्ली मेट्रो ने जारी किया संदेश
सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने दिल्ली मेट्रो के इस संदेश को एक अच्छा निर्णय बताया. एक यूजर ने लिखा कि प्लीज मेट्रो कोच के अंदर भी पोस्टर वगैरह के जरिए विज्ञापन कीजिए. यात्रा के दौरान लोग परेशान होते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि बहुत अच्छा निर्णय. कृपया मेट्रो स्टेशनों के आसपास भी तंबाकू और सिगरेट की दुकानों पर प्रतिबंध लगाएं. जबकि एक यूजर ने लिखा कि, कृपया जोर से मोबाइल गाने बजाने वालों पर उचित कार्रवाई करें. ऐसी घोषणाएं काम नहीं करने वाली. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसे सार्वजनिक परिवहन की सभी व्यवसथाओं पर लागू किया जाना चाहिए.
बता दें यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली मेट्रो ने ऐसा संदेश जारी किया है. फरवरी में यात्रियों को DMRC की ओर से एक ऐसा ही संदेश दिया गया था. इसके संदेश के लिए DMRC ने 'RRR' के ऑस्कर विजेता गीत 'नाटू नाटू' का इस्तेमाल किया और लिखा कि डांस मजेदार है लेकिन दिल्ली मेट्रो में ना-नाचो नाचो नाचो.