Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो से जुड़ी जरूरी ख़बर, रेड लाइन पर मेट्रो में हो रही दिक्कत, यात्री परेशान
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया है कि रेड लाइन पर इंद्रलोक (Inderlok) और पीतमपुरा (Pitam Pura) के बीच सेवाओं में देरी हो रही है.
Delhi Metro News: दिल्ली (Delhi) में अगर आप भी मेट्रो से सफर करते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है. दरअसल सोमवार यानी आज दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन (Red Line) से सफर करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया है कि रेड लाइन पर इंद्रलोक (Inderlok) और पीतमपुरा (Pitam Pura) के बीच सेवाओं में देरी हो रही है. इसके अलावा दूसरी सभी लाइनों पर सामान्य तरीके से मेट्रो की सेवाएं चालू हैं.
ऐसे में दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन से सफर करने वाले लोगों की सुबह से ही स्टेशन के बाहर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. रेड लाइन पर मेट्रो बार-बार रुक जा रही है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. मेट्रो गेट भी खुलने के लिए लोगों को 15-15 मिनट तक इंतजार करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि रेड लाइन में 29 स्टेशन हैं. यह मेट्रो लाइन रिठाला से शहीद स्थल तक कुल 34.55 किमी की दूरी तय करती है.
ये भी पढ़ें- Delhi News: अब AIIMS के डॉक्टर दिलाएंगे नशे से छुटकारा, दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर शुरू हुई मुहिम
रेड लाइन पर जिन भी यात्रियों को रिठाला से शहीद स्थल की ओर जाना है, उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्हें अपने निर्धारित स्थान पर जाने में काफी देरी हो रही है. गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा था कि जून में अब तक छह बार मेट्रो सेवाओं के परिचालन में दिक्कत आई है, जिसमें से 3 तकनीकी खराबी थे. बाकी की तीन खराबी पक्षियों, पतंग का मांझा की वजह से हुई थी. इनके संपर्क में ओवरहेड इक्यूपमेंट आया, ऐसे में मेट्रो परिचालन नहीं रुक गई.
ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली वालों को बड़ी सौगात, अब ई-साइकिल पर मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ