DMRC e-Autos Service: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए एक बड़ी घोषणा की है. डीएमआरसी कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक ऑटो को अपने मौजूदा बेड़े में शामिल करने की योजना बनाई है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक  DMRC अपने मौजूदा बेड़े में 1,100 से अधिक ई-ऑटो जोड़ेगा. एक अधिकारी ने इस संबंध में बुधवार (17 जुलाई) को जानकारी दी है.


ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से 2,299 ई-ऑटो परमिट को मंजूरी मिली है. इसमें 1,636 सामान्य और 663 महिलाओं की ओर से संचालित होंगी. ये सभी ऑटो परिवहन विभाग की ओर से डीएमआरसी को आवंटित किए गए हैं. इसमें 1183 ई-ऑटो रजिस्टर्ड किए गए हैं, जिसमें 857 जेनरल और 326 महिलाओं के लिए हैं.


ये ई-ऑटो करीब 40 डीएमआरसी स्टेशनों से संचालित होंगे. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां चार्जिंग पॉइंट भी दिए जाएंगे और साथ ही पार्किंग के लिए जगह भी उपलब्ध कराई जाएगी. डीएमआरसी अधिकारी ने कहा कि अन्य 1,116 ई ऑटो के अगस्त तक रजिस्टर्ड होने की उम्मीद है. इसमें 779 जेनरल और 337 महिलाओं के लिए होंगी. 


डीएमआरसी ने छतरपुर, द्वारका, रोहिणी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में स्थित मेट्रो स्टेशनों पर अपने अधिकृत ऑपरेटरों को ये ई-ऑटो परमिट आवंटित किए हैं.  डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यात्रियों के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना दिल्ली मेट्रो के लिए एक प्रमुख मुद्दा है.


उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने हाल ही में इस तरह की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एक बस सेवा शुरू की है जो एक स्वागत योग्य कदम है. बता दें कि दिल्ली सरकार ने मोहल्ला बस सर्विस के लिए ट्रायल रन शुरु कर दी है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार (15 जुलाई) को जानकारी देते हुए बताया था कि दो रुटों पर मोहल्ला बस सेवा के लिए ट्रायल शुरु किया गया है. 


ई-ऑटो सर्विस को लेकर कुमार ने कहा, ''बसें आकार में बड़ी हैं और सभी मेट्रो स्टेशनों के लिए उपयुक्त नहीं हो सकती हैं, जबकि ई-ऑटो आसानी से चलने योग्य हैं. हम उन कंपनियों के साथ साझेदारी कर रहे हैं जो ई-ऑटो देंगी और हमारी जरुरतों के मुताबिक उन्हें संचालित करेंगी. उन्होंने कहा, ''अंतिम गंतव्य तक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए ये हमारे सर्किट पर चलेंगे.'' 


ये भी पढ़ें:


Noida News: नोएडा में नौकरी के नाम पर ठगी, चार महिलाओं सहित सात गिरफ्तार, युवाओं को ऐसे बनाते थे शिकार