Delhi Metro Rail Corporation News: दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार (28 जून) को 69 लाख से अधिक पैसेंजर की यात्रा का रिकॉर्ड बनाया. इस दिन भारी बारिश के बावजूद समय की पाबंदी को मेंटेन रखा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने शुक्रवार को 69 लाख से अधिक यात्रियों की यात्रा दर्ज की, जबकि शहर और उसके आसपास हुई भारी बारिश के बावजूद मेट्रो सेवाएं 99.95 फीसदी की समयबद्धता (Punctuality) के साथ बिना किसी बाधा के संचालित हुईं. 


दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार (28 जून 2024) को 69 लाख 36 हजार 425 पैसेंजर ने यात्रा की. जबकि इससे एक दिन पहले गुरुवार (27 जून 2024) को 62 लाख 58 हजार 72 पैसेंजर ने दिल्ली मेट्रो में यात्रा की.


भारी बारिश के बावजूद दिल्ली मेट्रो ने दी बेहतर सेवा


दिल्ली और आसपास के इलाके में शुक्रवार को भारी बारिश हुई थी लेकिन दिल्ली मेट्रो की सेवाओं में कोई दिक्कत नहीं आई. 27 जून की तुलना में शुक्रवार (28 जून) को दिल्ली मेट्रो ने लगभग 7 लाख अतिरिक्त यात्री यात्राओं की वृद्धि दर्ज की, जो दर्शाता है कि शहर में भारी बारिश के कारण बहुत से यात्रियों ने अपने निजी वाहनों या यात्रा के अन्य साधनों के बजाय मेट्रो का इस्तेमाल करना पसंद किया.


दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव की बेहद ही दयनीय स्थिति बन गई थी. दिल्ली सरकार के मुताबिक पिछले 90 सालों में ऐसी बारिश देखने को नहीं मिली थी. कई ड्रेनों में जलभराव की वजह से ओवरफ्लो होने के चलते पानी सड़कों पर आ गया और आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.


जानकारी के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को 24 घंटे में 228 एमएम बारिश हुई है. आम तौर पर दिल्ली में मानसून के सीजन में करीब 800 एमएम बारिश दर्ज की जाती है. राष्ट्रीय राजधानी में इतनी भीषण बारिश और कई जगहों पर जलभराव के बाद केजरीवाल की सरकार ने इस पर एक आपात बैठक भी बुलाई और कई निर्देश जारी किए गए.


ये भी पढ़ें:


'पर्यावरण में बदलाव पर दिल्ली सरकार गंभीर', पेड़ काटने के मुद्दे पर गोपाल राय ने DDA-LG को घेरा