DMRC Solar Energy Plant: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने फेज-4 में बनने वाली सभी लाइनों के 27 नए एलिवेटेड स्टेशन पर सोलर एनर्जी प्लांट (Solar Energy Plant) लगाने का फैसला लिया है. डीएमआरसी ने फेज-4 के मेट्रो स्टेशनों पर 10 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा है, जिससे सालाना करीब एक करोड़ यूनिट सौर ऊर्जा के उत्पादन का अनुमान है. इस क्षमता को आगे बढ़ाने के लिए कुछ जगहों पर एलिवेटेड ट्रैक के आस-पास भी सोलर पैनल लगाने की योजना है. 


डीएमआरसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल के मुताबिक फेज-4 के विस्तार के बाद तीन नए कॉरिडोर पर भी मेट्रो सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी. इससे सालाना करीब 21.8 करोड़ यूनिट अतिरिक्त बिजली की जरूरत होगी. ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए फेज-4 के 27 एलिवेटेड स्टेशनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे. दिल्ली मेट्रो की इस पहल से मेट्रो परिचालन में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ेगा. चूंकि फेज-4 में कोई नया मेट्रो डिपो नहीं बन रहा है, इसलिए अन्य तरीकों से भी सौर ऊर्जा उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.


ये भी पढ़ें- Delhi Politics: PFI बैन पर आया AAP का पहला रिएक्शन, सांसद संजय सिंह को है यह उम्मीद


3.45 करोड़ यूनिट सौर ऊर्जा का हुआ उत्पादन


उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो की ओर से स्थापित किए गए सोलर सयंत्रों के जरिए साल 2021-22 में करीब 3.45 करोड़ यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया गया. बाकी जरूरतों को पूरा करने के लिए दिल्ली मेट्रो को मध्य प्रदेश स्थित रीवा सौर ऊर्जा संयंत्र से करीब 30.15 करोड़ बिजली की आपूर्ति की गई. अभी दिल्ली मेट्रो में बिजली की कुल खपत सालाना लगभग 110 करोड़ यूनिट है. इसमें करीब 34 से 35 प्रतिशत सौर उर्जा होती है, जिसे अलग-अलग माध्यमों से जनरेट कर उसका इस्तेमाल मेट्रो सिस्टम में किया जाता है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का लक्ष्य 2031 तक इसे बढ़ाकर 50 फीसदी करने का है.


ये भी पढ़ें- Delhi Corona Warriors: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना से जान गंवा चुके योद्धाओं के 28 परिजनों को देगी 1 करोड़ रुपये