Delhi Electric Auto Rickshaws Scheme: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) खूब चल रही हैं. वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार (Delhi Government) प्रदूषण (Pollution) कम करने के लिए एक और अहम कदम उठाने का फैसला किया है. सरकार ने महिलाओं के लिए शहर इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा (Electric Auto Rickshaws) चलाने की तैयारी कर ली है. 


कितने मिले आवेदन
पिछले साल अक्टुबर के दौरान दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 1,406 इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा लांच करने के लिए स्कीम चालु की थी. सरकार की इस स्किम में 33 फीसदी आरक्षण महिला ड्राइवरों (Female Drivers) को दी गई थी. इसके लिए दिल्ली सरकार को फरवरी तक 20,589 आवेदन मिले हैं. इन आवेदनों में 19,846 पुरूषों और 743 महिलाओं ने आवेदन किया है. सफल आवेदकों की पहले सूची को अब एलओई (LOI) प्रदान कर दी गई है. वहीं इस दौरान 823 महिलाओं ने इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा के परमिट के लिए आवेदन किया है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि डीएमआरसी (DMRC) द्वारा मेट्रो स्टेशनों से लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए पिछले महीने ही परमिट दिया गया है. 


क्या बोले मंत्री
मंत्री ने बताया कि दिखाई देने के लिए, शिकायतों को कम करने और योजना के दूरुपयोग को रोकने के लिए विभाग द्वारा योजना के अंतर्गत अलग-अलग रंग के इलेक्ट्रिक ऑटो दिए जाएंगे. विभाग महिला चालकों को बकाइन और अन्य को नीला रंग के इलेक्ट्रिक ऑटो देगा. सराय काले खां और लोनी में ड्राइविंग, प्रशिक्षण और अनुसंधान केंद्र में एक "ई-ऑटो मेला" का आयोजन भी किया जाएगा. जिससे ई-ऑटो और डाइविंग टेस्ट को लेकर जागरुक किया जा सके. इसके अलावा डीएआरसी ने इलेक्ट्रिन बसें भी चला रखी हैं जो एक बार चार्ज होने पर 120 किमी चलती हैं. 


ये भी पढ़ें-


Petrol-Diesel Price Hike: चुनाव के बाद लग सकता है महंगे तेल का करंट, अगले सप्ताह से बढ़ सकते हैं Petrol-Diesel के दाम


UP Election 2022: मुकेश सहनी का BJP और केंद्र सरकार पर हमला, 'बिहार-यूपी में हम आज भी हाशिये पर हैं'