DMRC का दावा, 'दिल्ली मेट्रो ने रिकॉर्ड समय में बहाल की ब्लू लाइन की सामान्य सेवाएं'
Delhi Metro: डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि ब्लू लाइन पर ट्रेन सेवाएं आज सुबह से ही प्रभावित थीं क्योंकि मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल की चोरी हो गई थी.
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के रखरखाव कर्मियों ने गुरुवार को ब्लू लाइन पर मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच एक महत्वपूर्ण सेक्शन को रिकॉर्ड समय में बहाल कर दिया है. इस सेक्शन पर सेवाएं सुबह के समय केबल की चोरी के कारण प्रभावित हुई थी.
मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल की चोरी
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) पर ट्रेन सेवाएं आज सुबह से ही प्रभावित थीं क्योंकि मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच सिग्नलिंग केबलों की चोरी और इस लाइन को नुकसान हुआ था.
हालांकि शुरुआत में यह निर्णय लिया गया था कि रात में यात्री सेवाओं के समापन के बाद इस सेक्शन पर मरम्मत का काम किया जाएगा. लेकिन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खास तौर पर शाम के पीक आवर्स को देखते हुए दोपहर के कम व्यस्त इसकी मरम्मत का निर्णय लिया गया ताकि, सामान्य मेट्रो सेवा को बहाल किया जा सके.
140 मीटर केबल की चोरी
इसके लिए तुरंत ही 20 विशेषज्ञ कर्मियों की एक टीम बनाई गई और दोपहर 1 बजे प्रभावित क्षेत्र में मरम्मत कार्य करने के लिए लगाया गया. कुल 140 मीटर केबल को नुकसान पहुंचाया गया था जिसे विशेषज्ञ कर्मियों की टीम ने महज 30 मिनट से अधिक के समय मे ठीक कर सामान्य सेवा को बहाल कर दिया. तकरीबन 01:38 बजे ब्लू लाइन पर सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गयी.
दयाल ने कहा कि आमतौर पर इस तरह के कार्य में तीन से चार घंटे का समय लगता है. लेकिन अति व्यस्त और महत्वपूर्ण ब्लू-लाइन को देखते हुए अतिरिक्त मैन पावर को लगाकर जल्दी ही सेवाओं को सामान्य रूप से बहाल कर दिया गया. मरम्मत कार्य के दौरान आप लाइन (द्वारका की तरफ) डाउन लाइन से दोनों दिशाओं में ट्रेनों का आवागमन जारी रहा. काम के पैमाने को देखते हुए यह दिल्ली मेट्रो द्वारा किया गया सबसे तेज बहाली कार्य है.