Feeder Bus Service in Delhi: कोविड -19 महामारी (Covid-19) के कारण बंद होने के लगभग दो साल बाद, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की फीडर बस सेवा अभी तक पूरी तरह से राष्ट्रीय राजधानी में फिर से शुरू नहीं हुई है. वहीं डीएमआरसी (DMRC) ने निजी बस ऑपरेटरों (Private Bus Operators) के साथ अपने फाइनेंशियल इश्यू (Financial Issue) को हल करने के लिए एक समिति का गठन किया है ताकि यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी ( Last Mile Connectivity) प्रदान करने के लिए 174 फीडर बसों के बेड़े की सर्विस जल्द से जल्द शुरू की जा सके.


पिछले अगस्त से, फीडर बस सेवा केवल तीन मार्गों पर उपलब्ध है


बता दें कि मार्च 2020, में देशव्यापी तालाबंदी की घोषणा से पहले, डीएमआरसी (DMRC) निजी बस ऑपरेटरों के माध्यम से, 34 रूटों पर आवासीय क्षेत्रों और मेट्रो स्टेशनों के बीच लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान करता था. लेकिन पिछले अगस्त से, यह सेवा केवल तीन मार्गों पर उपलब्ध है और वह भी इलेक्ट्रिक फीडर बसों द्वारा प्रदान की जाती है. हालांकि, यात्रियों की मांग है कि जल्द से जल्द फीडर बसों की पूरी तरह सर्विस शुरू की जाए, खासकर अब जब सभी कमर्शियल एक्टिविटिज, ऑफिस और स्कूल फिर से शुरू हो गए हैं.


महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा से आय में 50 प्रतिशत की कमी आई- बस ऑपरेटर


गौरतलब है कि मेट्रो ने पहले लॉकडाउन के पांच महीने बाद सितंबर 2020 में ट्रेन संचालन फिर से शुरू किया था, लेकिन फीडर सर्विस को फिर से शुरू नहीं किया गया था. दरअसल बस ऑपरेटरों ने इस अवधि के दौरान हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई के लिए डीएमआरसी से वायबिलिटी गैप फंडिंग के लिए कहा था. इधर दिल्ली सरकार ने डीटीसी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की अनुमति देने का फैसला किया है.


हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फीडर ऑपरेटरों का कहना है कि, "महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा के बाद, हमारी आय में 50% की कमी आई ... हम नुकसान उठाते हुए सेवा प्रदान नहीं कर सकते. "


मेट्रो यूजर्स की फीडर बस सर्विस पूरी तरह शुरू करने की मांग


वहीं डीएमआरसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन अनुज दयाल ने कहा, “... तौर-तरीकों को देखने के लिए एक डिपार्टमेंट हेड लेवल की कमेटी का गठन किया गया है. सेवा की बहाली समिति की सिफारिशों के आधार पर होगी.” उन्होंने आगे कहा, “अभी तक तीन रूटों पर 25 इलेक्ट्रिक फीडर बसें चल रही हैं. उन्हें पिछले अगस्त में चालू किया गया था और अगले महीने तक और इलेक्ट्रिक बसों के चालू होने की उम्मीद है.”हालांकि, मेट्रो यूजर्स चाहते हैं कि फीडर बसें जल्द से जल्द पूरी सेवा फिर से शुरू करें.


ये भी पढ़ें


Delhi Metro Update: दिल्ली में इस लाइन पर कुछ देर के लिए बंद थी मेट्रो सेवा, जान लीजिए ताजा अपडेट


Delhi Corona Update: दिल्ली से हटने लगा कोरोना का साया! इस साल पहली बार सबसे कम नए केस