Janakpuri West Krishna Park Extension Corridor: बीते चार महीनों से लोग दिल्ली मेट्रो के फेज फोर के तहत जनकपुरी पश्चिम-कृष्णा पार्क एक्सटेंशन कॉरिडोर पर मेट्रो सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. अब तक इस कॉरिडोर पर मेट्रो सेवा की शुरुआत को लेकर तारीख की घोषणा नहीं हुई है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले इस कॉरिडोर पर मेट्रो के परिचालन की शुरुआत हो जाएगी.


दरअसल, 6 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं की सूची जारी होनी है, जिसके बाद कभी भी दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि छह जनवरी से पहले इस कॉरिडोर पर मेट्रो परिचालन की शुरुआत हो सकती है. इसके साथ ही रिठाला-कुंडली कॉरिडोर के निर्माण का शिलान्यास भी किये जाने की संभावना है.


परिचालन की तैयारियां पूरी


निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर के इस छोटे (जनकपुरी पश्चिम-कृष्णा पार्क एक्सटेंशन कॉरिडोर) कॉरिडोर पर परिचालन की तैयारियां पूरी हो चुकी है. मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने 30 जुलाई को इस कारिडोर के मेट्रो ट्रैक, सिग्नल सिस्टम, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म, कंट्रोल रूम आदि के सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया था और अगस्त में ही परिचालन शुरू करने की तैयारी थी.


इस वजह से अब तक नहीं हो पाया इसका उद्घाटन


सीएमआरएस ने 30 अगस्त को डीएमआरसी को इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू करने की मंजूरी दे दी थी. तब डीएमआरसी ने परिचालन के लिए जल्द तारीख घोषित करने की बात कही थी, लेकिन पूरी तरह तैयार होने के बावजूद राजनीतिक कारणों से अब तक इस कॉरिडोर का उद्घाटन नहीं हो पाया है.


लाखों लोगों को मिलेगा फायदा


29.26 किमी लंबी निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मेट्रो लाइन वर्तमान मजेंटा लाइन की एक्सटेंशन परियोजना है. वर्तमान में मजेंटा लाइन पर नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम तक मेट्रो सेवा उपलब्ध है. जनकपुरी पश्चिम से आगे करीब दो किलोमीटर का अंडरग्राउंड कॉरिडोर तैयार है. इस कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद दिल्ली और नोएडा के लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा. 


यह कॉरिडोर बोटैनिकल गार्डन से लेकर कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक चलेगा, जिससे इन क्षेत्रों के नागरिकों को आसान यात्रा का विकल्प मिल जाएगा. इसके साथ ही, विकासपुरी, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन, केशोपुर, पश्चिम विहार और इसके आसपास के इलाकों के लोग भी मेट्रो सेवा का फायदा उठा सकेंगे.


दिल्ली में फिर पकड़े गए बांग्लादेशी, पुलिस ने किया डिपोर्ट, कहां से हुई थी गिरफ्तारी