Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 30 अप्रैल की सुबह से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Express Line) के एक हिस्से में निर्धारित ट्रैक रखरखाव कार्य के कारण दो घंटे के लिए सीमित रहेंगी. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इस लाइन के धौला कुआं (Dhaula Kuan) और दिल्ली एयरोसिटी खंड (Delhi Aerocity Block) के बीच सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े सात बजे तक काम होगा. इस वजह से दो घंटों के लिए इस लाइन पर सेवाएं सीमित तरीके से चलाई जाएंगी.


दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा कि दूसरे ट्रैक पर कार्य जारी रहने के समय धौला कुआं और एयरपोर्ट (टी-3) मेट्रो स्टेशन के बीच सिंगल लाइन पर ट्रेन चलाई जाएंगी. एयरपोर्ट से द्वारका-21 और धौला कुआं से नई दिल्ली खंड तक ट्रेन का सामान्य परिचालन जारी रहेगा. बयान में कहा गया है कि पूरी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सामान्य समय सारणी के अनुसार सुबह 7.30 बजे के बाद ट्रेन की आवाजाही सामान्य रूप से उपलब्ध होगी.


येलो लाइन पर गुरुवार को प्रभावित रही थी सेवा


इससे पहले तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के एक खंड पर गुरुवार को सुबह सेवाएं एक घंटे से अधिक समय तक प्रभावित रहीं. येलो लाइन दिल्ली के समयपुर बादली को गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है. एक सूत्र ने कहा, “येलो लाइन के केंद्रीय सचिवालय-कश्मीरी गेट खंड पर ‘ओवर हेड इक्विप्मेंट’ (ओएचई) प्रणाली में कुछ समस्या आने के कारण मेट्रो एक घंटे से अधिक समय तक देरी से चली. हालांकि, इस समस्या को बाद में दूर कर लिया गया.”


दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने भी ट्वीट कर लोगों को येलो लाइन के एक खंड पर मेट्रो सेवाएं देरी से चलने की जानकारी दी थी. डीएमआरसी ने सुबह सात बज कर करीब 45 मिनट पर ट्वीट किया था, “येलो लाइन अपडेट : कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय के बीच मेट्रो सेवा में विलंब. बाकी सभी लाइनों पर परिचालन सामान्य रूप से हो रहा.” सुबह नौ बजे के आसपास डीएमआरसी ने एक अन्य ट्वीट कर जानकारी दी कि येलो लाइन पर मेट्रो सेवा बहाल कर दी गई है.


ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Case: सिसोदिया की हिरासत बढ़ने पर CM केजरीवाल बोले- 'मोदी जी, किसी कायर और भ्रष्ट पार्टी का...'