(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Metro News: मेट्रो यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, रविवार को इस रूट पर कुछ देर के लिए बंद रहेगी सेवा
Delhi Metro News: दिल्ली में रविवार यानी 27 फरवरी को येलो लाइन पर मेट्रो सेवाएं कुछ देर के लिए बंद रहने वाली है.
Delhi Metro News: अगर आप दिल्ली में रहते है और ट्रैवलिंग के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करते है तो यह आपके काम की खबर है क्योंकि रविवार यानी 27 फरवरी को येलो लाइन पर मेट्रो सेवाएं कुछ देर के लिए बंद रहने वाली है. दरअसल येलो लाइन के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (Rajiv Chowk Metro Station) पर निर्धारित ट्रैक रखरखाव कार्य किया जाएगा. इसकी वजह से इस रूट पर सुबह ट्रेनों के समय में थोड़ा बदलाव हो जाएगा.
राजीव चौक पर रखरखाव के काम की वजह से कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate) से राजीव चौक सेक्शन के बीच सुबह मेट्रो शुरू होने से लेकर सुबह साढ़े छह बजे तक मेट्रो सेवाएं निलंबित रहेंगी. ऐसे में तीन मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक, चावड़ी बाजार और नई दिल्ली खंड में मेट्रो सेवाएं 6.30 के बाद शुरू होंगी.
वायलेट लाइन पर क्या होगी स्थिति?
वहीं अगर बात वायलेट लाइन की करे तो वायलेट लाइन के जरिए राजीव चौक और कश्मीरी गेट के बीच मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. यात्री केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस में ट्रेन बदल सकते हैं और वायलेट लाइन के जरिए कश्मीरी गेट पहुंच सकते हैं.
मेट्रो रखरखाव को ले कर समयपुर बादली से कश्मीरी गेट और राजीव चौक से हुडा सिटी सेंटर तक इस अवधि के दौरान नियमित रविवार समय सारिणी के अनुसार ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
यह भी पढ़ें: