Delhi Metro Delayed: दिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन की सेवाएं करीब दो घंटे तक बाधित रही जिस वजह से इस लाइन से आने जाने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने कहा कि सिग्नल में कुछ तकनीकी खरीबी होने के कारण गुरुवार को वायलेट लाइन के एक रूट पर मेट्रो की सेवाएं लगभग दो घंटे के बाद चली.


दरअसल वायलेट लाइन दिल्ली के कश्मीरी गेट को हरियाणा के राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) से जोड़ती है. DMRC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सिग्नल में खराबी की वजह से सेवाओं में देरी हुई लेकिन प्रभावित रूट पर कुछ सीमित समय के लिए ट्रेन चलाई गई. इस वजह से दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के सुविधा के लिए ट्ववीट किया था.


Punjab News: सीएम मान की अधिकारियों के साथ बैठक, कहा- 'नशे के व्यापार पर फुल स्टॉप लगने तक रुकेंगे नहीं'






DMRC ने सुबह 10 बजे के करीब ट्वीट किया कि कस्मीरी गेट और राजा नाहर सिहं के बीच वायलेट लाइन पर कुछ समय के लिए सेवाएं बाधित रहेंगी. "वायलेट लाइन अपडेट में देरी, बाकी अन्य लाइनों पर सेवाएं सामान्य" फिर कुछ देर बाद लगभग 11:50 DMRC ने ट्वीट किया "सामानय सेवाएं फिर से शुरू."


वायलेट लाइन दिल्ली में कश्मीरी गेट को हरियाणा के राजा नगर सिंह (बल्लभगढ़) से जोड़ती है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''सिग्नल प्रणाली में कुछ तकनीकी खराबी के कारण सेवाओं में देरी हुई और प्रभावित हिस्से में सीमित अवधि के लिए ट्रेनें चलाई गईं.''


Watch: हिरासत में लिए गए आप विधायक अमानतुल्ला खान, कहा- उठाता रहूंगा जनता के हक की आवाज