Metro Service Delay on Red Line: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को दिल्ली की लाइफलाइन कहा जाता है, क्योंकि मेट्रो ने दिल्ली में कनेक्टिविटी को आसान कर दिया है और यही वजह है की आज मेट्रो से पूरी दिल्ली में कहीं भी जाना आसान हो गया है, इस बीच आज रेड लाइन (Red Line) पर मेट्रो सेवा रुक जाने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.


दरअसल रेड लाइन के इंद्रलोक और पीतमपुरा सेक्शन के बीच ट्रेन सेवाएं आज शाम 5.35 बजे से शाम 8:00 बजे तक प्रभावित रहीं थीं, इस रूट पर ट्रेन की सेवाएं इसलिए प्रभावित थीं, क्योंकि यूपी लाइन यानी रिठाला से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा की ओर लाइन पर टूटे हुए संपर्क तार की मरम्मत का काम किया जा सके. जब मेट्रो में मरम्मत का काम चल रहा था उस दौरान रेड लाइन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं थीं. फिलहाल सेवाएं सामान्य रूप से बहाल हैं.


CA Results 2021: राजस्थान की राधिका बेरीवाल ने किया सीए परीक्षा में टॉप, ये है उनकी सफलता का राज


कौन से रूट रहे प्रभावित


1. मेट्रो में संपर्क तार टूटने की वजह से शाम 5:35 बजे से 8 बजे तक पीतमपुरा खंड के बीच ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं थीं.
2. जिसके बाद लगभग 6.25 बजे इस लाइन पर ओएचई की उपलब्ध करवा करके इंद्रलोक और पीतमपुरा पर मेट्रो सिंगल लाइन सेवा शुरू की गई.
3. इस अवधि के दौरान रेड लाइन के बाकी हिस्सों में, यानी इंद्रलोक से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा और पीतमपुरा से रिठाला सेक्शन पर सामान्य ट्रेन सेवाएं लगातार उपलब्ध थीं.
4. रिठाला से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा तक पूरी रेड लाइन पर रात आठ बजे से सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गईं.


Hijab Row: दिल्ली के शाहीन बाग में ‘हिजाब’ के समर्थन में उतरी महिलाएं, बोलीं- हम कर्नाटक की बहनों के साथ