(Source: Poll of Polls)
दिल्ली की रेड लाइन मेट्रो में सफर करने वालों को होगी परेशानी, इस रूट पर लेट हुईं ट्रेनें, जानें वजह
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर ट्रेनें लेट होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तकनीकी खराबी के कारण सेवाएं प्रभावित हुई हैं.
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर शनिवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण दिलशाद गार्डन और शाहदरा के बीच सेवाओं में विलंब हुआ. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यह जानकारी दी है. दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन राष्ट्रीय राजधानी के रिठाला को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में न्यू बस अड्डा से जोड़ती है. डीएमआरसी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,‘‘दिलशाद गार्डन और शाहदरा के बीच सेवाएं प्रभावित हुईं. अन्य सभी लाइन पर सेवाएं सामान्य हैं.
Red Line Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) August 24, 2024 [/tw]
Delay in services between Shahdara and Dilshad Garden.
Normal service on all other lines.
कल रविवार से ट्रेनों के समय में होगा बदलाव
बता दें कि डीएमआरसी की तरफ से फेज 3 के सातों मेट्रो कॉरिडोर पर 25 अगस्त से हर रविवार को ट्रेनों के समय में बदलाव का फैसला किया गया है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ये बदलाव किया है. जिसके अनुसार, दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल, नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्टॉनिक सिटी, मुंडका से बिग्रेडियर होशियार सिंह और बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़ के बीच मेट्रो का परिचालन 25 अगस्त रविवार से हर रविवार सुबह 6 बजे शुरू हो जाएगा. पहले इन रुटों पर रविवार को मेट्रो का परिचालन सुबह 8 बजे से होता था.
इन लाइनों पर सुबह 7 बजे से चलेगी मेट्रो
इसके अलावा दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अनुसार, ढांसा स्टैंड से द्वारका कॉरिडोर, बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट और मजलिस पार्क से शिव विहार पर रविवार को मेट्रो का संचालन सुबह 8 बजे की बजाय 7 बजे से शुरू होगा. डीएमआरसी की तरफ से इन सभी कॉरिडोर्स पर मेट्रो संचालन के समय में बदलाव की वजह बताते हुए कहा गया है कि इससे रविवार को होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्रों को फायदा मिलेगा. छात्र इन सभी मेट्रो कॉरिडोरों के जरिए दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे एनसीआर के इलाको में सहजता से परीक्षा केंद्रों पर पहुंच सकेंगे.
यह भी पढ़ें : 'CM अरविंद केजरीवाल इनसे लड़-लड़कर...', BJP पर मनीष सिसोदिया का बड़ा हमला