Delhi Metro: दिल्ली सहित देश भर के ज्यादातर हिस्सों में 25 मार्च को रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा. इस त्योहार को लेकर कई दिन पहले से ही लोगों में खासा उत्साह रहता है. लोग पहले से ही इसकी तैयारियों में जुटे हुए रहते हैं. इस दिन सामान्यतः लोग घर पर रहकर त्योहार को मनाते हैं. फिर दोपहर बाद ही वे अपने दोस्त-रिश्तेदारों के यहां इस त्योहार को सेलिब्रेट करने के लिए जाते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने सोमवार यानी 25 मार्च को मेट्रो ट्रेन के परिचालन को लेकर एडवायजरी जारी की है.
दिल्ली मेट्रो एडवाइजरी के मुताबिक होली के दिन सभी रुट पर मेट्रो का परिचालन देर से शुरू होगी. डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल के मुताबिक होली के दिन दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर मेट्रो की रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाईन समेत दिल्ली के सभी रूट्स पर मेट्रो ट्रेन की सेवाएं शुरू होंगी. उससे पहले यानी कल सुबह से दोपहर ढ़ाई बजे तक हर साल की तरह इस बार भी मेट्रो सेवाएं स्थगित रहेंगी.
ढाई बजे से शुरू होगी मेट्रो सेवा
मेट्रो फीडर बस सेवा भी मेट्रो ट्रेन के शुरू होने तक बंद रहेगी. वहीं, ढाई बजे के बाद मेट्रो की सेवाएं बहाल होंगी, जो रात के निर्धारित समय तक सामान्य रूप से चलेंगी. अगर आप होली के दिन यात्रा की योजना बना रहे हैं तो डीएमआरसी की इस एडवायजरी के अनुसार दोपहर बाद ही आप अपनी यात्रा की योजना बनाएं. अन्यथा, आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मेट्रो सेवाओं के बहाल होने के बाद फीडर बस सेवा भी शुरू हो जाएगी.
दोपहर 2 बजे शुरू होगी DTC की सेवा
डीटीसी दिल्ली परिहन निगम ने भी एक बयान जारी कर बताया है कि 25 मार्च को सुबह से दोपहर 2 बजे तक सड़कों पर बसें नहीं चलेंगी. 2 बजे के बाद भी अन्य दिनों की तुलना में सिर्फ 25 प्रतिशत बसें ही सड़कों पर उतारी जाएंगी. शाम के समय भी बसें कम ही रहेंगी. डीटीसी के अनुसार होली के दिन शाम के समय भी यात्रियों की संख्या काफी कम होती है. सीएनजी और इलेक्ट्रिक डिपो से महज 25 प्रतिशत बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा.
24 मार्च को बसें रोजाना की तरह सामान्य रूप से चलेगी.आपको अगर बस रूट को लेकर किसी भी जानकारी लेनी हो तो डीटीसी कॉल सेंटर के नंबर 011-41400400 या 1800118181 पर कॉल कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Arvind Kejriwal: ED की कस्टडी से CM अरविंद केजरीवाल का पहला आदेश, जल मंत्रालय से जुड़ा है मामला