Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, संडे को इस लाइन पर बंद रहेगी सेवाएं
DMRC News: डीएमआरसी ने नोटिस जारी कर मेट्रो यात्रियों को सूचित किया है कि, मेंटेनेंस वर्क के चलते संबंधित रूटों पर मेट्रो सेवायें बाधित रहेंगी.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की लाईफलाईन मानी जाने वाली मेट्रो के यात्रियों के लिए डीएमआरसी (DMRC) ने एक जरूरी सूचना जारी की है. जिसमें डीएमआरसी ने मेंटेनेंस वर्क (Maintenance Work) को लेकर प्रभावित होने वाले मेट्रो लाईन और स्टेशनों के बारे में जानकारी साझा की है. मेंटेनेंस वर्क की वजह से दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों पर मेट्रो की सेवाएं बाधित रहेंगी. ऐसे में यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए मेट्रो ने सूचना जारी करते हुए, उसके अनुसार अपने यात्रा का समय निर्धारित करने की अपील की है.
ब्लू लाइन मेट्रो पर बाधित होंगी सेवाएं
द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली पर मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच, निर्धारित ट्रैक मेंटेनेंस के कारण मेट्रो परिचालन की सुविधाएं बंद रहेंगी. इसलिए मोती नगर मेट्रो स्टेशन पर सेवाओं के बहाल होने तक बंद रखा जाएगा.
डीएमआरसी प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार, सुबह 7 बजे तक रमेश नगर से कीर्ति नगर सेक्शन तक मेट्रो ट्रैक के मेंटेनेंस का काम किया जाएगा. जिस वजह से इन रूट्स पर सेवाएं निलंबित रहेंगी. इसलिए, मेट्रो सेवा शुरू होने तक यानी सुबह 7 बजे तक मोती नगर मेट्रो स्टेशन सेक्शन बंद रहेगा.
दूसरे रूटों पर निर्धारित समय के अनुसार चलेगी मेट्रो
ब्लू लाइन लाइन के बाकी हिस्सों में यानी द्वारका सेक्टर- 21, द्वारका से रमेश नगर और कीर्ति नगर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/ वैशाली तक, इस अवधि के दौरान रविवार की समय सारिणी के अनुसार मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
बाधित मेट्रो के बीच फ्री फीडर बस सेवा से कनेक्टिविटी रहेगी
मेट्रो ट्रैक के मेंटेनेंस की अवधि के दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधाओं को देखते हुए फ्री फीडर बस सेवा के माध्यम से, रमेश नगर और कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशनों के बीच कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी. ऐसे में मेट्रो ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
इस दिन यात्रा करने से पहले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि, मेट्रो द्वारा जारी सूचना को ध्यान में रख कर ही यात्री यात्रा करें. हालांकि सुबह 7 बजे के बाद रविवार के समय सारणी के अनुसार, मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से बहाल हो जायेगीं. जिसके बाद यात्रियों को किसी प्रकार की मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: पब्लिक टॉयलेट में संदिग्ध हालत में मिला तीन साल के मासूम का शव, जताई जा रही ये आशंका