Delhi News: दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में मेट्रो का स्लैब गिर गया है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. हादसे में तीन से चार बाइक मलबे में दबने की सूचना मिली. बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ. पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई.


डीएमआरसी ने गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा ढहने की घटना में मृतक के परिवार को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. साथ ही गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा ढह जाने के पीछे के कारणों की जांच की जाएगी. डीएमआरसी ने गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा ढहने की घटना में दो अधिकारियों को तत्काल रूप से निलंबित करने का आदेश दिया है.


पुलिस और मेट्रो कर्मचारी मौके पर मौजूद


बता दें गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन के पूर्वी तरफ का एक हिस्सा नीचे सड़क पर गिर गया. इस हादसे में एक की मौत और चार लोग घायल हो गए. वहीं पुलिसकर्मी घायल लोगों की पहचान करने की कोशिश की. इसके साथ ही घटनास्थल से जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. स्थानीय पुलिस और मेट्रो कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं. इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. इस घटना में कुछ बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. गोकुलपुरी डीएफएस की एक यूनिट को स्टैंडबाई पर रखा गया है, क्योंकि स्लैब का एक हिस्सा अभी भी वहां लटका हुआ है.


इस हादसे को लेकर उत्तरी दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि इस मामले में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की जांच जारी है. वहीं इस हादसे के बाद निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि यह पिंक रूट मेट्रो के नए रूट में से एक है.



यह भी पढ़ें: Arvind Kejirwal News: अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, अब नहीं लगाने होंगे कोर्ट के चक्कर, अगली सुनवाई 29 फरवरी को