Delhi News: दिल्ली मेट्रो में लाखों लोग रोजाना सफर करते हैं, इसलिए मेट्रो को आम लोगों के लिए दिल्ली की लाइफ लाइन माना जाता है. दूसरी तरफ इसका दूसरा पहलू यह भी है कि कई यात्रियों को तकनीकी दिक्कतों की वजह से मेट्रो स्मार्ट कार्ड रिचार्ज संबंधित कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. बहुत जल्द यात्रियों को इन सभी समस्याओं से निजात मिल सकेगी. आगामी जुलाई तक दिल्ली के लगभग सभी मेट्रो स्टेशन पर क्यूआर कोड और स्कैनिंग के माध्यम से यात्री सीधा मेट्रो ट्रेन के लिए एंट्री और एग्जिट कर सकेंगे. इसके अलावा, उन्हें मेट्रो स्मार्ट कार्ड और अन्य वैकल्पिक सुविधा भी उपलब्ध होती रहेगी.


दिल्ली मेट्रो के इस पहल को लेकर बीते कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे. इसके अलावा, कई मेट्रो स्टेशन और लाइन पर इसका ट्रायल भी चल रहा था, लेकिन डीएमआरसी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मेट्रो के ज्यादातर लाइन पर इसका ट्रायल अंतिम चरण में है और एक अनुमान के मुताबिक आने वाले जुलाई तक सभी मेट्रो लाइन पर तैयारियों को पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को एएफसी गेट पर क्यूआर कोड-स्कैनिंग के माध्यम से एंट्री मिल सकेगी. इस सुविधा के लिए सभी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को लगातार अपग्रेड करने का काम भी जोरों पर है. इतना ही नहीं, पेमेंट को लेकर डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के लिए भी बैंकों से लगातार बातचीत जारी है.


 मेट्रो यात्रियों को इस समस्याओं से भी मिलेगी निजात 


दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए डीएमआरसी द्वारा इस खास सुविधा को लेकर  तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है. दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन पर क्यूआर कोड स्कैनिंग के अलावा भी अन्य विकल्प मौजूद होंगे जिससे मेट्रो में यात्रियों का सफर बेहद आसान हो सके. बीते कुछ महीनों से मेट्रो में सफर के लिए स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने के दौरान मोबाइल से पेमेंट हो जाने पर भी मेट्रो स्मार्ट कार्ड का बैलेंस अपडेट नहीं होता. इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आने वाले समय में एएफसी गेट पर क्यूआर कोड और स्कैनिंग व्यवस्था के माध्यम से यात्रियों को इस बड़ी समस्या से निजात मिल सकेगी.


यह भी पढ़ें:  Delhi Liquor Scam: 'AAP की छवि को खराब करने का षडयंत्र', सीएम अरविंद केजरीवाल का दावा- पीएम की ओर से CBI-ED को...