Patel Chowk Metro Station: मेट्रो में सफर करना भले ही आरामदायक हो गया हो लेकिन इन दिनों मेट्रो स्टेशनों पर बंदरों को आतंक है. बंदरों का आतंक भी ऐसा है कि मेट्रो प्रशासन ने इनको भगाने के लिए योजना बना ली है. वहीं बंदरों से मेट्रो यात्रियों की सुरक्षा करने के लिए चुनिंदा स्टेशनों पर गार्ड तैनात किए जा रहे हैं. पटेल चौक और चांदनी चौक सहित कई स्टेशनों पर बंदरों की ज्यादा संख्या को देखते हुए यात्रियों के बचाव के लिए गार्ड मुस्तैद हैं. 


बचाव के लिए एहतियाती निर्देश
बता दें कि पिछले साल जून में मेट्रो की ब्लू लाइन पर बंदर के प्रवेश करने के बाद कई स्टेशनों पर लगे पोस्टरों में बचाव के लिए एहतियाती निर्देश दिए गए हैं. घटना के बाद दिल्ली मेट्रो ने एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी जारी की है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित सफर दिया जा सके. सोमवार की दोपहर पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर बंदरों का झुंड दिखा. बंदरों ने आसपास से गुजरने वाले लोगों से खाने का सामान छीनते दिखे. जबकि शाम को मेट्रो परिसर में यात्रियों के साथ-साथ बंदरों की संख्या भी बढ़ने लगी. कुछ देर बाद एक बंदर मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों तक पहुंच गया. गार्ड की जैसे ही नजर पड़ी तो तत्काल उसे हटाया गया.


Delhi NCWEB Admission 2022: दिल्ली एनसीवेब में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, यहां देखें नई लास्ट डेट


बचाव करते गार्ड को बंदर ने काटा 
मेट्रो स्टेशन पर तैनात सुरक्षा गार्ड कमलेश कुमार ने बताया कि बंदरों से यात्रियों के बचाव के लिए यहां ड्यूटी लगाई गई है. पिछले हफ्ते लिफ्ट से बाहर निकलते हुए एक यात्री का बचाव करते हुए एक गार्ड को बंदर ने काट लिया था. कुछ और स्टेशनों पर भी ऐसे गार्ड तैनात किए गए हैं. 


हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें
डीएमआरसी ने बंदरों या दूसरे जानवरों की मौजूदगी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी है. इसमें यात्रियों से अपील की गई है कि जानवरों को खाने का सामान न दिखाएं और न खिलाएं. अगर जानवर सामने से फिर भी नहीं हटे तो शांति से चलें. ऐसी स्थिति में जानवर को मारें नहीं. फिर भी किसी तरह की परेशानी होती है तो स्टेशन कर्मियों या हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना दें.


Delhi Traffic Update: दिल्ली में आज मुश्किलों भरा हो सकता है सफर, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी