Delhi Metro Suicide: मंडी हाउस में मेट्रो के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या, 24 घंटे में ऐसी दूसरी घटना
नोएडा पुलिस (Noida Police) के अनुसार मंगलवार को एक 16 साल के लड़के की कथित तौर पर मेट्रो ट्रेन के आगे कूदने से मौत हो गई थी. इससे पहले लड़के ने गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर कुछ देर तक इंतजार किया था.
Man Jumps In Front Of Metro Train: सेंट्रल दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन (Mandi House Metro Station) पर बुधवार दोपहर 2:30 बजे के करीब मेट्रो ट्रेन के आगे कूद कर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक शख्स बिहार (Bihar) का रहने वाला था. मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन ब्लू लाइन से कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate) की तरफ जाने वाली वॉयलेट मेट्रो थी, जिसके आगे शख्स ने छलांग मार दी. करीब आधे घंटे की देरी के बाद मेट्रो की सेवाएं वॉयलेट लाइन पर वापस से शुरू कर दी गई हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है और घटना का सीसीटीवी भी निकाला जा रहा है, जिसमें पूरी वारदात कैद हुई है.
हैरानी की बात ये है कि मेट्रो के आगे कूद कर जान देने की दिल्ली में यह महज 24 घंटों में दूसरी घटना है. मंगलवार को भी नोएडा पुलिस के अनुसार एक 16 साल के लड़के की कथित तौर पर मेट्रो ट्रेन के आगे कूदने से मौत हो गई थी. ब्लू लाइन मेट्रो के सामने कूदने से पहले लड़का गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर कुछ देर इंतजार कर रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया था कि युवक को घायल अवस्था में सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में युवक की मौत हो गई थी. जानकारी के अनुसार मृतक यूपी के इटावा का रहने वाला था.
दिल्ली मेट्रो के आगे कूदकर कई लोग दे चुके हैं जान
दिल्ली मेट्रो के आगे कूदकर जान देने की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए मेट्रो प्रशासन को सुरक्षा में इजाफा करने की जरूरत है. साथ ही मेट्रो स्टेशन को एयरपोर्ट लाइन स्टेशन की मार्फत अगर पूरी तरह से ग्लास डोर से कवर कर दिया जाए, तो ट्रेन के आगे कूदना संभव नहीं होगा. लाजमी है कि मेट्रो प्रशासन को इस ओर समाधान के लिए विचार और विमर्श करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली विधानसभा में हंगामा, तीन दिन के लिए बुलाया गया शीतकालीन सत्र एक दिन के लिए बढ़ा