Delhi Metro: येलो लाइन पर ही बार-बार ऐसी दिक्कत क्यों होती है? मेट्रो में तकनीकी खराबी होने पर यूजर्स ने ट्विटर पर निकाला गुस्सा
Delhi: DMRC ने सुबह 9:10 बजे ट्वीट कर बताया कि सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. DMRC ने सुबह करीब 7:43 बजे ट्वीट किया कि येलो लाइन पर कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय के बीच मेट्रो सेवा में देरी हो रही है.
![Delhi Metro: येलो लाइन पर ही बार-बार ऐसी दिक्कत क्यों होती है? मेट्रो में तकनीकी खराबी होने पर यूजर्स ने ट्विटर पर निकाला गुस्सा Delhi Metro technical fault passenger says Why do problems again and again on Yellow Line Delhi Metro: येलो लाइन पर ही बार-बार ऐसी दिक्कत क्यों होती है? मेट्रो में तकनीकी खराबी होने पर यूजर्स ने ट्विटर पर निकाला गुस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/27/04a856b2185987446b1bb174d48476691682572082283489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DMRC Update: दिल्ली में गुरुवार को लोगों को दफ्तर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरअसल, दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (Yellow Line of Delhi Metro) पर तकनीकी गड़बड़ी की वजह से सुबह करीब 8 बजे हुडा सिटी सेंटर जाने वाली मेट्रो को कश्मीरी गेट पर खाली करवाया गया. इसके चलते वायलेट लाइन पर कापी भीड़ देखी गई. इससे इन स्टेशन से चलने वाले यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी. साथ ही लोग भी ऑफिस देरी से पहुंचे.
दरअसल, DMRC ने सुबह 7.43 बजे ट्वीट कर बताया कि कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय के बीच मेट्रो सेवा में देरी हो रही है. बाकी सभी लाइनों पर मेट्रो सामान्य तरीके से चल रही है. ट्वीट आते ही मेट्रो में सफर कर रहे लोग अपना फीडबैक देने लगे. एक यूजर ने ट्वीट किया कि,'हुडा सिटी सेंटर से केंद्रीय सचिवालय के बीच देरी हो रही है.' अनिल सिंह ने ट्वीट कर बताया कि पिंक लाइन पर मेट्रो समय से चल रही है. उन्होंने लिखा कि उम्मीद है कि येलो लाइन पर दिक्कत से कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, सुबह 9.10 बजे सेवा सामान्य हो गई.
Normal services have resumed. https://t.co/BGtekqm1jG
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) April 27, 2023
यूजर्स ने ट्वीटर पर निकाला गुस्सा
वहीं और यूजर्स ने ने लिखा, 'सुबह में ही खराब हो गई मेट्रो, अब ऑफिस में देरी होने पर सुनना पड़ेगा.' आस मोहम्मद ने लिखा कि आजकल येलो लाइन पर बार-बार ब्रेकडाउन होता रहता है. केशव चतुर्वेदी ने चिंता जताते हुए लिखा कि बहुत लेट हो गया. एक घंटे ऑफिस लेट हो जाएगा तो कैसे चलेगा? ऐसे ही नीतीश शर्मा, कोमल, हिमांशु, राजेश गुप्ता ने दिल्ली मेट्रो के ट्वीट पर अपनी शिकायत और समस्या साझा की. ज्यादातर लोगों ने लिखा कि येलो लाइन पर ही बार-बार ऐसी दिक्कत क्यों होती है? अभी तक देरी की वजह साफ नहीं है. उधर, ब्लू लाइन से रोज ऑफिस पहुंचने वाले शिशिर ने बताया कि आज मेट्रो में भीड़ थोड़ी ज्यादा थी और लोग परेशान से दिख रहे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)