Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में इन दिनों सवारियों की भरमार देखने को मिल रही है. पिछले तीन महीनों के आंकड़े पर नजर डालें तो औसत दैनिक सवारियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसके पीछे प्रशासन की तरफ से स्कूलों और कॉलेजों को खुलने को वजह बताया जा रहा है. हालांकि कोरोना संकट (Covid 19) के दौर में मेट्रो को भी यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन अब मेट्रो तेजी के साथ वापस रेवेन्यू रिकवर करती दिख रही है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम यानि डीएमआरसी (DMRC) के प्रमुख विकास कुमार ने मंगलवार शाम को कहा कि कोरोना महामारी की वजह से दुनियाभर में कई मेट्रो की सवारियों में करीब 20 फीसदी की गिरावट आयी है.
कितनी रही दैनिक यात्रियों की संख्या ?
उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो में जुलाई में औसत दैनिक यात्रियों की संख्या 42.64 लाख रही. जून में सवारियों की संख्या 41.90 लाख और मई में 39.48 लाख रही थी. साफ है कि धीरे-धीरे ही सही यात्री मेट्रो की तरफ वापस लौट रहे हैं. दरअसल कोरोना काल से पहले हर रोड सवारियों की औसत संख्या करीब 60 लाख रहती थी.
इस वजह से हुई यात्रियों में बढ़ोतरी
वहीं अचानक मेट्रो के दैनिक यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर मेट्रो प्रबंधन का कहना है कि वर्क फ्रॉम होम में कमी और स्कूल, कॉलेजों की छुट्टियां खत्म होने के बाद आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है. मेट्रो प्रमुख ने उम्मीद जाहिर की है कि दिसंबर खत्म होने तक सवारियों की संख्या प्रीकोविड के वक्त का आंकड़ा वापस छू सकती है.