Delhi Metro Time Change: जी20 से पहले बदला दिल्ली मेट्रो का समय, डीएमआरसी ने जारी किया नया टाइम टेबल
G20 Summit In Delhi: डीएमआरसी के मुताबिक इस दौरान सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन आम जनता के लिए खुले रहेंगे.

Delhi News: जी20 शिखर सम्मेलन ( G20 Summit 2023 India) शुरू होने से तीन दिन पहले दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के संचालन का समय बदल गया है. डीएमआरसी (DMRC) ने 8 से 10 सितंबर तक के लिए सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से दिल्ली मेट्रो सेवाओं का संचालन सुबह 4 बजे से शुरू करने का फैसला लिया है. यानी जी20 सम्मेलन के दौरान लोग सुबह चार बजे से ही मेट्रो सेवा का लाभ कहीं जाने आने के लिए उठा सकते हैं. इसके लिए जरूरी टाइम टेबल डीएमआरसी ने जारी कर दिया है.
डीएमआरसी के इस फैसले से साफ है कि 8 से 10 सितंबर के दौरान दिल्ली वाले सुबह चार बजे से ही कहीं जाने आने के लिए मेट्रो सेवा का लाभ उठा सकते हैं. डीएमआरसी के मुताबिक इस दौरान सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन आम जनता के लिए खुले रहेंगे, जहां सुरक्षा बाधाओं के कारण 9 और 10 सितंबर को यात्रियों को चढ़ने ओर उतरने की इजाजत नहीं होगी.
दिल्ली पुलिस की अपील पर डीएमआरसी ने लिया फैसला
इसके अलावा, उन्होंने डीएमआरसी से गुजारिश की है कि राजधानी की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो का संचालन इस दौरान सुबह 4 बजे से करें, जिससे लोगों को कहीं जाने आने में असुविधा न हो. ट्रैफिक पुलिस ने भी लोगों को मेट्रो के इस्तेमाल की सलाह दी है. दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि तीन दिनों के दौरान ऑनलाइन डिलीवरी सिर्फ आवश्यक सेवाओं के लिए allow रहेगी. swiggy, डोमिनोज जैसी खाने पीने की चीज डिलीवर करने वाली एजेंसियों को नई दिल्ली में allow नहीं है. बता दें कि दिल्ली के प्रगति मैदान में 8 से 10 सितंबर तक जी20 सम्मेलन होगा. सम्मेलन करीब दो दर्जन देशों के शीर्ष हस्तियां दिल्ली में मौजूद होंगी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने मेट्रो के टाइम टेबल में बदलाव किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

