Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के टाइम टेबल में इस दिन होगा बदलाव, क्रिकेट प्रेमियों को होगी सहूलियत
DMRC: दिल्ली में 9 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 क्रिकेट मैच होने वाला है. इसको लेकर डीएमआरसी ने मेट्रो की टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया है. जानिए कहां से कितने बजे खुलेगी आखिरी मेट्रो.
Delhi News: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम, फिरोज शाह कोटला ग्राउंड में 9 जून यानी गुरुवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 क्रिकेट मैच होने वाला है. दर्शकों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो ने अपने आखिरी ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है. इस लाइन में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर बाकी सभी ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया जाएगा. दरअसल यह स्टेडियम वायलेट लाइन यानी कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह कॉरिडोर पर सटा हुआ है.
डीएमआरसी ने क्या कहा?
दरअसल 9 जून को होने वाले मैच के खत्म होने के बाद लोगों को घर जाने में होने वाली तकलीफ और स्टेडियम के नजदीकी मेट्रो स्टेशनों पर अचानक भीड़ लग जाने से होने वाली परेशानी को देखते हुए डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर अपनी आखिरी ट्रेन के समय को लगभग 30-45 मिनट बढ़ा दिया है. जिससे लोग आसानी से मैच खत्म होने के बाद घर जा पाएंगे.
Gurugram Corona News: गुरुग्राम में कैसी है कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति, पढ़ें आंकड़ें
जानिए नया टाइम टेबल?
डीएमआरसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रेड लाइन पर सामान्य तौर पर रिठाला शहीद स्थल से नया बस अड्डा पर मेट्रो और नया बस अड्डा से रिठाला तक रात 11 बजे आखिरी मेट्रो चलती है. अब इसका समय बढ़ गया है, यानी नया बस अड्डा से आखिर मेट्रो रात 11.50 बजे तक और रिठाला से रात 12 बजे तक चलेगी.
ये है मेट्रो की टाइमिंग
येलो लाइन पर मेट्रो के टाइमिंग को रात 11 बजे से बढ़ा कर समयपुर बादली से रात 11.50 बजे और हुडा सिटी सेंटर से रात 11.20 बजे आखिरी मेट्रो चलेगी. वहीं ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली जाने वाली मेट्रो के समय को बढ़ा दिया गया है. अब नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से रात 11.25 बजे, वैशाली से रात 11.30 बजे, द्वारका सेक्टर-21 नोएडा की ओर रात 11.10 बजे और द्वारका सेक्टर-21 वैशाली की ओर 11.20 बजे आखिरी मेट्रो चलेगी.
ग्रीन लाइन पर मेट्रो की टाइमिंग
ग्रीन लाइन पर कीर्तिनगर मेट्रो स्टेशन पर आखिर मेट्रो रात 12.20 बजे और इंद्रलोक से रक्त 12.20 बजे, वहीं ब्रिगेडियर होशियार सिंह से इंद्रलोक के लिए रात 11.30 बजे, ब्रिगेडियर होशियार सिंह से कीर्तिनगर के लिए 11.35 बजे मेट्रो चलाई जाएगी. वायलेट लाइन पर कश्मीरी गेट पर आखिरी मेट्रो रात 12 बजे और राजा नाहर सिंह से रात 10.55 बजे चलाई जाएगी.
पिंक लाइन पर मेट्रो की टाइमिंग
पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से रात 11.40 बजे और शिव विहार से रात 11.40 बजे आखिर मेट्रो चलेगी. मैजेंटा लाइन जनकपुरी (पश्चिम) से रात 12.40 बजे और बोटैनिकल गार्डन से आखिरी मेट्रो 12.40 बजे चलेगी. वहीं ग्रे लाइन पर द्वारका से आखिरी मेट्रो 1 बजे और ढांसा बस स्टैंड से आखिरी मेट्रो रात 12.45 बजे चलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-