Delhi Metro Corporation: अगर आप मेट्रो में ट्रैवल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है क्योंकि डीएमआरसी यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो के टाइम टेबल में कुछ बदलाव किए हैं. दरअसल, मेट्रो की कुछ लाइनों पर मरम्मत कार्य की वजह से टाइम टेबल में बदलाव होगा, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है. इसलिए आप भी अपने घर से निकलने से पहले मेट्रो के टाइम टेबल को जान ले नहीं तो आपको भी परेशान नहीं हो सकती है.
किस लाइन पर बदला है टाइम
अगर मेट्रो के बदले हुए टाइम की बात की जाए तो डीएमआरसी ने बताया है कि रविवार के दिन यानी 27 मार्च को ब्लू कुछ स्टेशन पर मेंटेनेंस कार्य की वजह से कुछ देर के लिए सेवाएं बाधित रहेगी. 27 मार्च को राजीव चौक से करोल बाग तक के बीच के मेट्रो स्टेशन पर पहली मेट्रो सुबह 7 बजे से पहले मेट्रो चलना शुरू होगी. मेट्रो का यह मेंटिनेंस कार्य सुबह किया जाएगा. इस दिन सुबह 7 बजे तक राजीव चौक, करोल बाग, झंडेवाला और आर के आश्रम पर मेट्रो नहीं मिलेगी. लेकिन इसका असर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली की ओर जाने वाले यात्रियों पर नहीं पड़ेगा. यानी लोग इन स्टेशनों पर उतर सकेंगे.
ग्रीन लाइन के लिए जारी हुआ नया शेड्यूल
वहीं, दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन पर एक हॉल्ट प्लेटफार्म बनाया जा रहा है. इसके फिनिशिंग का काम फिलहाल जारी है. इस वजह से 30 मार्च तक के लिए इस लाइन पर सभी मेट्रो का टाइम बदला गया है. बदले हुए टाइम जोकि बहादुरगढ़ से कीर्ति नगर या फिर इंद्रलोक है वो पहले से अलग है. फिलहाल, सोमवार से शनिवार तक बहादुरगढ़ से इंद्रलोक की मेट्रो की टाइमिंग सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक है और बहादुरगढ़ से कीर्ति नगर के लिए मेट्रो की टाइमिंग सुबह 7:18 से रात 9:10 तक है और इंद्रलोक से बहादुरगढ़ के लिए पहली ट्रेन 7:25 पर है और रात में आखिरी ट्रेन 9 बजे तक है वहीं कीर्ति नगर से बहादुरगढ़ के लिए पहली ट्रेन 7:25 पर है और रात में आखिरी ट्रेन 9 बजे तक है.
वीकेंड यानी रविवार को अलग है टाइमिंग
रविवार के दिन ग्रीन लाइन पर मेट्रो की टाइमिंग में सुबह के वक्त के लिए एक घंटे बढ़ाए गए हैं. वहीं रात का समय और दिन जैसा ही है.
ये भी पढ़ें-
Delhi में 17 साल के युवक का बेरहमी से कत्ल, बैग के अंदर मिला गला कटा हुआ शव