Delhi Metro Timing: स्वतंत्रता दिवस पर टाइमिंग में बदलाव, सुबह चार बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो
Independence Day 2024: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहेगी. 15 अगस्त को मेट्रो ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. सुबह 4 बजे से मेट्रो की सेवाएं उपलब्ध होंगी.
Delhi Metro Timing on India Independence Day: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए खास तैयारी की है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 15 अगस्त को सभी लाइन पर सुबह 4 बजे से सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया है. सुबह 4 बजे से मेट्रो चलाने का फैसला लाल किले में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए लिया गया. कल सुबह 6 बजे तक मेट्रो की सेवाएं 15 मिनट के अंतराल पर मिलेंगी.
सुबह 6 बजे के बाद मेट्रो ट्रेन की सुविधा सामान्य टाइम टेबल के हिसाब से यात्रियों को मिलेगी. जिन यात्रियों के पास रक्षा मंत्रालय की तरफ से स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए पास होगा उनको वैध सरकारी पहचान पत्र दिखाने पर प्रवेश और यात्रा की अनुमति दी जाएगी. ऐसी व्यवस्था केवल लाल किला, जामा मस्जिद और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशनों पर निकास के लिए मान्य होगी, जो समारोह स्थल के सबसे करीब हैं. ये पास केवल इन तीन स्टेशनों से ही वापसी की यात्रा के लिए भी मान्य होंगे. यात्रियों को बदलाव की जानकारी देने के लिए मेट्रो में नियमित रूप से घोषणाएं भी की जा रही हैं.
स्वतंत्रता दिवस पर बदला दिल्ली मेट्रो का समय
स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर पतंग उड़ाने के प्रचलन को देखते हुए डीएमआरसी ने एडवायजरी भी जारी की है. एडवायजरी में कहा गया है कि मेट्रो लाइनों के आसपास पतंग उड़ाकर सुरक्षा से खिलवाड़ न करें. ऐसा करना उनके लिए जोखिम भरा होने के साथ मेट्रो सेवाओं के बाधित होने का भी कारण बन सकता है.
डीएमआरसी ने मेट्रो यात्रियों की सुरक्षा और निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए लोगों को मेट्रो लाइनों से दूर खुली जगहों पर पतंजबाजी का आनंद लेने की सलाह दी है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर्व पर जमकर पतंगबाजी की जाती है.
ये भी पढ़ें-
Independence Day: लाल किले पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा, 21 तोपों से सलामी, जानें सबकुछ