Delhi News: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को देखते हुए डीएमआरसी तैयारियों में जुट गई है. इसने 15 अगस्त के दिन सुबह 4 बजे से ही मेट्रो का संचालन शुरू करने का फैसला किया है. मेट्रो (Metro) की सभी लाइन पर ट्रेन सुबह 4 बजे से मिलेगी. हालांकि यह ट्रेन 15 मिनट के अंतराल पर मिलेगी और सुबह 6 बजे तक सामान्य फ्रीक्वेंसी से चलेगी.


डीएमआरसी के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि ट्रेन सेवाएं गुरुवार सुबह छह बजे तक सभी लाइनों पर 15 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी. और उसके बाद बाकी दिन के लिए नियमित समय सारिणी का पालन किया जाएगा.


स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए कई लोगों को रक्षा मंत्रालय की ओऱ से न्योता भी मिलता है. ऐसे में डीएमआरसी ने इनके लिए खास व्यवस्था की है. अधिकारियों के मुताबिक जिन लोगों के पास स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी इनविटेशन कार्ड होगा, उन्हें स्टेशनों पर वैध फोटो पहचान पत्र दिखाने पर प्रवेश और यात्रा की अनुमति दी जाएगी.






इनविटेशन कार्ड से होगी मुफ्त में यात्रा
इस इनविटेशन कार्ड के जरिए लाल किला, जामा मस्जिद और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशनों से एग्जिट किया जा सकेगा. जो स्टेशन कार्यक्रम स्थल के सबसे नजदीक हैं. उधर, डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि ये इनविटेशन कार्ड केवल इन तीन स्टेशनों से ही वापसी यात्रा के लिए मान्य होंगे. अनुज दयाल ने बताया कि यात्रियों को इन व्यवस्थाओं की जानकारी देने के लिए ट्रेनों के अंदर नियमित घोषणाएं की जाएंगी. इस यात्रा का खर्च रक्षा मंत्रालय उठाएगा जिसकी प्रतिपूर्ति डीएमआरसी को की जाएगी.  


मेट्रो के नजदीक पतंग ना उड़ाने की सलाह
उधर, दिल्ली मेट्रो ने साथ ही लोगों से अपील की है कि ''स्वतंत्रता दिवस के उमंग में कहीं पतंग आड़े न आ जाए इसलिए पतंग उड़ाने का मज़ा लें मगर मेट्रो लाइन से दूर रहें. मेट्रो के आसपास पतंग उड़ाना खतरनाक है. मैटेलिक मांझों के प्रयोग से बचें. बिजली के तारों में फंसी पतंग या मांझे को ना छुड़ाएं.''


ये भी पढ़ें- दिल्ली में 15 अगस्त को कैलाश गहलोत फहराएंगे झंडा, LG ने किया नॉमिनेट