Delhi Metro Services on Phase 3 Sections: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) को लेकर मेट्रो ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव किया है. यूपीएससी की ओर से आयोजित सिविल सेवा की परीक्षा रविवार (16 जून) को आयोजित होने जा रही है. छात्र-छात्राओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए मेट्रो रेल सर्विस के समय में बदलाव किया गया है ताकि स्टूडेंट सही वक्त पर परीक्षा के लिए सेंटर तक आसानी से पहुंच सकें. 


डीएमआरसी ने फेज-3 सेक्शन पर मेट्रों ट्रेन सर्विस की टाइमिंग में बदलाव किया है. इन रुटों पर आमतौर पर ट्रेन रविवार को सुबह 8:00 बजे शुरू होती है. लेकिन इस रविवार यानी 16 जून, 2024 को इस रुट पर पहली ट्रेन सुबह 6:00 बजे शुरू होगी. 


परीक्षा को लेकर दिल्ली मेट्रों के समय में बदलाव


मेट्रों ट्रेन के समय को लेकर ये व्यवस्था सिविल सेवा (प्रिलिम्स) के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए की जा रही है. फेज-3 सेक्शन को छोड़कर बाकी दूसरी रुटों पर मेट्रो ट्रेन पुराने समय के हिसाब से ही चलेंगी. फेज-3 सेक्शन में पड़ने वाले सिविल सर्विस परीक्षा सेंटर को लेकर छात्र-छात्राओं के मन में दुविधा थी कि परीक्षा केंद्र पर जल्दी कैसे पहुंचा जाए. इसी को देखते हुए दिल्‍ली मेट्रो ने फेज 3 सेक्‍शन के मेट्रो स्‍टेशनों पर सुबह जल्‍दी मेट्रो चलाने का फैसला किया ताकि स्टूडेंट आसानी से वहां जा सकें..






किस रुट पर सुबह 6 बजे से चलेगी मेट्रो ट्रेन?


लाइन-1           दिलशाद गार्ड से शहीद स्थल (नया बस अड्डा)


लाइन-3 और 4  नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी


लाइन- 5           मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह 


लाइन- 6           बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़)


लाइन-7             मजलिस पार्क से शिव विहार


लाइन-8             जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन


लाइन-9             ढांसा (Dhansa) बस स्टैंड से द्वारका


ये भी पढ़ें:


दिल्ली के पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद की विधायकी गई, स्पीकर का बड़ा फैसला