दिल्ली में जनकपुरी मेट्रो लाइन के ऊपर दिखा संदिग्ध ड्रोन, कुछ देर बाधित रही सेवा, पुलिस को क्या मिला?
Delhi Metro News: जनकपुरी मेट्रो लाइन के ऊपर दिखी संदिग्ध ड्रोन जैसी एयर आर्टिकल को बरामद कर लिया गया है. संदिग्ध ड्रोन खिलौने जैसा है. पुलिस इस बारे में पूछताछ कर रही है.
Drone Spotted Above Janakpuri Metro: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार (2 अक्टूबर) को जनकपुरी मेट्रो लाइन के ऊपर संदिग्ध ड्रोन नजर आया. इस घटना के बाद मेट्रो ट्रेन रोक दी गई. जानकारी के मुताबिक कुछ देर के लिए मेट्रो सेवा बाधित रही. मेट्रो पुलिस के मुताबिक घटना शाम 8 बजे की है.
बताया जा रहा है कि उस एयर आर्टिकल को बरामद कर लिया गया है. संदिग्ध ड्रोन खिलौने जैसा है. जिसका ये आर्टिकल है, उससे पूछताछ जारी है. पुलिस के मुताबिक अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा है.
ड्रोन को ट्रैक से हटाया गया
उत्तम नगर पूर्व और उत्तम नगर पश्चिम मेट्रो स्टेशनों के बीच पटरियों पर एक ड्रोन देखे जाने के बाद बुधवार को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर ट्रेन सेवाएं 30 मिनट से अधिक समय तक प्रभावित रहीं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, दोपहर 2:50 बजे से 3:29 बजे तक ट्रेन सेवाएं नियंत्रित की गईं और ड्रोन को ट्रैक से हटा दिया गया.
मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवाएं रहीं प्रभावित
उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान उत्तम नगर पूर्व और उत्तम नगर पश्चिम के बीच ट्रेन सेवाएं उपलब्ध नहीं थीं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तम नगर पूर्व और जनकपुरी पश्चिम के बीच और उत्तम नगर पश्चिम और द्वारका के बीच सिंगल-लाइन ट्रेन सेवाएं उपलब्ध कराई गईं. अधिकारियों ने कहा कि इस अवधि के दौरान ब्लू लाइन के बाकी सेक्शन पर दो लूप में ट्रेन सेवाएं उपलब्ध थीं.
पूरी ब्लू लाइन पर कब हुईं सेवाएं समान्य?
यानी जनकपुरी पश्चिम से वैशाली या नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और द्वारका से द्वारका सेक्टर-21 खंड तक ट्रेन सेवाएं उपलब्ध थीं. बाद में सेवाएं सामान्य हो गईं. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा मंजूरी के बाद द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी या वैशाली तक पूरी ब्लू लाइन पर सामान्य सेवाएं दोपहर 3:29 बजे से फिर से शुरू हो गईं.
ये भी पढ़ें:
पुरानी गाड़ियों को कराएं स्क्रैप, नई गाड़ी खरीदने पर दिल्ली सरकार देगी छूट, जानें ऑफर की पूरी डिटेल