Delhi Metro: दिल्ली में इस रविवार को सुबह 3:45 बजे से चलेगी मेट्रो, जानें- DMRC ने क्यों लिया ये फैसला?
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से कहा गया है कि इस दौरान सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेनें लगभग 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. वहीं सुबह 6 बजे से परिचालन सामान्य होगा.
![Delhi Metro: दिल्ली में इस रविवार को सुबह 3:45 बजे से चलेगी मेट्रो, जानें- DMRC ने क्यों लिया ये फैसला? Delhi Metro train will start at 3:45 Am On Sunday DMRC decision due to Delhi Half Marathon Delhi Metro: दिल्ली में इस रविवार को सुबह 3:45 बजे से चलेगी मेट्रो, जानें- DMRC ने क्यों लिया ये फैसला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/13/84d0ab1ccba3814d8939b520e0d4502c1697178066367367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) में रविवार को होने वाली दिल्ली हाफ मैराथन (Delhi Half Marathon) दौड़ में प्रतिभागियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बड़ी सुविधा दी है. 15 अक्टूबर यानी रविवार को मेट्रो सेवा सुबह 3:45 बजे से शुरू हो जाएगी. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की तरफ से यह सूचना दी गई है. इससे पूरी दिल्ली से आने वाले प्रतिभागियों को स्टेडियम और जनपथ-टॉल्स्टॉय मार्ग जंक्शन पर पहुंचने में आसानी होगी.
डीएमआरसी की तरफ से कहा गया है कि इस दौरान सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेनें लगभग 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. वहीं सुबह 6 बजे के बाद सभी लाइनों पर ट्रेनें सामान्य समय सारिणी के अनुसार चल सकेंगी. डीएमआरसी की तरफ से यह भी बताया गया कि मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों की सुविधा और मार्गदर्शन के लिए वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन के आयोजक के साथ-साथ स्वंय सेवक भी खड़े रहने वाले हैं. इनमें जंगपुरा, जोर बाग, जनपथ, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन और जेएलएन मार्ग शामिल हैं. वहीं डीएमआरसी की तरफ से प्रतिभागियों से कहा गया है कि वो समय बचाने के ऑनलाइन टिकट खरीदें.
18वीं दिल्ली हाफ मैराथन का हो रहा है आयोजन
बता दें कि 15 अक्टूबर को 18वीं दिल्ली हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. इसके प्रमोटर प्रोकैम इंटरनेशनल ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पिछले दिनों एक मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया था कि 35,000 से अधिक प्रतिभागियों के लिए चिकित्सा सुविधाओं और मार्ग सहित व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार की गई है. इसके साथ ही मैराथन के दिन मेडिकल स्टेशनों और बेस कैंपों में फैले 400 से अधिक स्वास्थ्य सेवा कैंप होंगे. इसमें 50 से अधिक डॉक्टर, 100 से अधिक नर्स, 70 से अधिक पैरामेडिक्स, 10 एसीएलएस एम्बुलेंस, 12 बाइक मेडिक्स और अन्य सहायक कर्मचारी शामिल रहेंगे. दौड़ के अंतिम 6 किलोमीटर में आपातकालीन विशेषज्ञों द्वारा संचालित मेडिकल कैंप भी होंगे.
यह भी पढ़ें- Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में लाइन में खड़े होने का झंझट खत्म, अब QR Code स्कैन कर ले सकते हैं टिकट, जानें कैसे?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)