Delhi Metro Blue Line Update: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जानकारी दी है कि ब्लू लाइन पर एक व्यक्ति के ट्रैक पर आ जाने के कारण कुछ देर के लिये द्वारका से नॉएडा के बीच का मेट्रो का परिचालन प्रभावित हुआ था. बताया गया कि तिलक नगर में ट्रैक पर यात्री आने के कारण द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सेवाओं में देरी हुई. हालांकि कुछ देर बाद ही इस लाइन पर सेवाएं सामान्य हो गईं.
नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर भी देखा गया था शख्स
पिछले दिनों दिल्ली के नांगलोई मेट्रो स्टेशन (Nangloi Metro Station) की पटरियों पर एक शख्स को घूमते देखा गया था. इस वीडियो के आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. छोटी सी क्लिप में नांगलोई में एक व्यक्ति को मेट्रो स्टेशन की पटरियों पर लापरवाही से चलते देखा गया था. वीडियो में नीचे सड़क पर खड़े लोगों की भारी भीड़ को जोर-जोर से चिल्लाते और सीटी बजाते देखा जा सकता था. जिसे पटरी पर चल रहे आदमी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा था. इस क्लिप को 12 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
चार जुलाई को जोर बाग स्टेशन पर महिला ने की थी आत्महत्या
इसके अलावा 4 जुलाई को दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर जोर बाग स्टेशन पर चलती ट्रेन के आगे कूद जाने से एक महिला की मौत हो गई थी. इससे पहले, 30 जून को वायलेट लाइन के मूलचंद मेट्रो स्टेशन पर एक ट्रेन के सामने कूदने से 50 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गया था.