Delhi Metro Viral Video: फिर वायरल हुआ दिल्ली मेट्रो का वीडियो, अब दो लड़कियों ने 'मैं तो बेघर हूं...' गाने पर किया पोल डांस
Delhi: दिल्ली मेट्रो में रिकॉर्ड किए गए अजीबगरीब वीडियो की लिस्ट में अब एक नए वीडियो की एंट्री हो गई है. इस वीडियो में दो महिलाएं मेट्रो के अंदर पोल डांस करते हुए नजर आ रही हैं.
![Delhi Metro Viral Video: फिर वायरल हुआ दिल्ली मेट्रो का वीडियो, अब दो लड़कियों ने 'मैं तो बेघर हूं...' गाने पर किया पोल डांस Delhi Metro Video viral again now two girls did pole dance on Main To Beghar Hoon song Delhi Metro Viral Video: फिर वायरल हुआ दिल्ली मेट्रो का वीडियो, अब दो लड़कियों ने 'मैं तो बेघर हूं...' गाने पर किया पोल डांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/07/d50c1473af03b713a54322f98d88df871688708974130708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली मेट्रो में बीते कुछ दिनों से अजीबोगरीब हरकतों के वीडियो सामने आ रहे हैं. हैरानी की बात तो यह है कि DMRC की अपील के बावजूद कुछ यात्रियों द्वारा मेट्रो नियमों का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है. इसी बीच दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, दो लड़कियां मेट्रो के अंदर पोल डांस करते हुए नज़र आ रही हैं. वहीं अब यह एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर सामने आया है, उसमें दो महिलाएं परवीन बाबी और शशि कपूर अभिनीत फिल्म सुहाग के एक गाने 'मैं तो बेघर हूं' पर डांस करती दिख रही हैं.
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के पोल डांस का वीडियो एक बार फिर वायरल हो गया है. वीडियो को ट्विटर अकाउंट @HasnaZarooriHai पर शेयर किया गया है. फिलहाल, वीडियो में डांस कर रही महिलाएं कौन हैं, इसकी पुष्टि अबतक नहीं हो पाई है. वहीं आज ही दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेट्रो कोच के अंदर एक किन्नर मेट्रो पैंसजर लड़की से पैसे मांगते हुए नजर आ रही है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग दिल्ली मेट्रो को टैग करके काफी भला-बुरा कह रहे हैं.
After porn, kissing and fighting in Delhi Metro,
— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) July 6, 2023
The latest is Pole Dancing.....
🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/RpvKJ9jLny
मेट्रो के अंदर किन्नर मांग रहे पैसे
इस वीडियो को ट्विटर यूजर करण सिंह ने अपने हैंडल पर शेयर किया है. गुरुवार को पोस्ट किए गए वीडियो में किन्नर कोच के अंदर भीख मांगते हुए नजर आ रही है. ट्विटर यूजर करण ने डीएमआरसी को टैग करते हुए लिखा है कि डीएमआरसी का ध्यान दे कि हम किसी लोकल ट्रेन या बस में सफर नहीं कर रहे हैं. यूजर ने डीएमआरसी को यात्रियों की सुरक्षा ध्यान दिलाते हुए कहा कि यह किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता कि यात्रा के दौरान इस तरह की घटना हो. इस बीच बुधवार को दिल्ली मेट्रो पर नाचते हुए कांवड़ियों का भी एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)