Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो यात्रियों को सुखद और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देने की पहचान के अलावा आये दिन मेट्रो ट्रेन के भीतर घटित होने वाली घटनाओं और वीडियो, रील्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है. दो लोगों के बीच हाथापाई का वीडियो सामने आया है, जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
दो यात्रियों ने एक-दूसरे पर बरसाये चप्पल और थप्पड़
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेट्रो के भीतर दो शख्स के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही है, इसी बीच एक शख्स झुक कर अपनी चप्पल उठाता है और सामने वाले कि गाल पर दे मारता है. फिर क्या था, सामने वाला उसकी चप्पल के जवाब में एक के बाद एक करके थप्पड़ बरसाना शुरू कर देता है और फिर उसके बालों को खींचता है. जिसके बाद वह उससे दूर चला जाता है. उसके पीछे पहला शख्स भी जाता है लेकिन बीच मे एक यात्री द्वारा रोके जाने पर वह रुक जाता है और झगड़ा शांत हो जाता है.
'मेट्रो से बेहतर मनोरंजन कहीं और नहीं मिल सकता'
यह वीडियो मेट्रो के किस रूट का और कब का है, इस बात का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जिनमें कुछ मज़ेदार भी हैं. इंस्टाग्राम पर @dail.ylife05 आईडी से शेयर किए गए इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है कि यही सब देखने तो वो मेट्रो में सफर करते हैं. एक यूजर ने लिखा है कि मेट्रो से बेहतर मनोरंजन कहीं और नहीं मिल सकता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि सिक्योरिटी गार्ड ने इन्हें रोकते क्यों नहीं. जबकि कई यूजर ने डीएमआरसी से इन पर कार्रवाई करने की मांग की है.
नहीं थम रहा झगड़ों और वीडियो का सिलसिला
बता दें कि, दिल्ली मेट्रो के अंदर बने वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं, जिनमें से कुछ काफी वायरल भी हो जाते हैं. जो बाद में डीएमआरसी की परेशानी का कारण बन जाता है. हालांकि, डीएमआरसी ने लोगों से वीडियो-रील्स न बनाने की अपील के साथ उपद्रवी घटनाओं में शामिल होने से बचने की सलाह भी यात्रियों को दी है और इसे लेकर सख्ती बरतते हुए डीएमआरसी कार्रवाई और जुर्माना दोनों ही कर रही है बावजूद इसके मेट्रो के अंदर इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
ये भी पढ़ें: सांसद इमरान मसूद को कांग्रेस दे सकती है ये अहम पद, जल्द लगेगी मुहर