SDMC Waste Management: साउथ दिल्ली के इलाके में अब एक जानी पहचानी आवाज कचरे को ठीक तरीके से अलग करने के लिए निर्देश देती सुनाई देगी. दरअसल दक्षिण दिल्ली नगर निगम दिल्ली (SDMC) ने दिल्ली मेट्रो में पुरुष की आवाज में बोलने वाले वॉइस ओवर आर्टिस्ट नारंग से संपर्क साधा है. निगम शम्मी नारंग की आवाज को, कूड़े को किस तरह से अलग रखा जाए, इसके लिए कैंपेन चलाने हेतु इस्तेमाल करेगा.
निगम के एक अधिकारी ने कहा कि शम्मी नारंग की चिर परिचित आवाज से लोग खासे प्रभावित होंगे. अधिकारी ने यह भी कहा कि जब हमने शम्मी नारंग से इसके लिए संपर्क किया तो उन्होंने बड़ी शालीनता से बिना किसी फॉर्मल एग्रीमेंट के इसे स्वीकार लिया.
कैसा होगा कैंपेन
जानकारी के मुताबिक वीडियो मैसेज में वॉइस ओवर आर्टिस्ट शम्मी नारंग बताते हैं कि कैसे गीले और सूखे कचरे को अलग करना है. वहीं इस बात को वह आगे बताते हैं कि कैसे गीले कचरे को खाद के रूप में और सूखे कचरे को रिसाइकल करके इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि यह रिकॉर्डिंग सभी दक्षिण दिल्ली नगर निगम क्षेत्रों में चलाई जाएगी जिसमें कहा जाएगा कि लोग कूड़े को जिम्मेदारी से फेंके.
जानकारी के अनुसार ये सभी कदम नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं, जोकि अगले ही महीने आयोजित होने वाला हैं. बताते चलें कि इस साल निगम बेहतर प्रदर्शन के लिए हर प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में एक डोर टू डोर कैंपेन लॉन्च करते हुए सभी चारों जोनों में झुग्गी झोपड़ी और स्लम इलाकों में भी कूड़ा प्रबंधन के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें