Airport Express Line: मेट्रो से सफर करने वालों के लिए एक खुशखबरी है, अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली एयरपोर्ट  (Delhi Airport) तक का सफर महज 18 से 19 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. दरअसल डीएमआरसी (DMRC) ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Express Line) पर चलने वाली मेट्रो ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का फैसला लिया है. दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की परिचालन गति बुधवार से बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटा कर दी जाएगी. डीएमआरसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.


मेट्रो की स्पीड को 120 किमी प्रति घंटा तक बढ़ाने की है योजना
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि येलो लाइन, ब्लू लाइन, रेड लाइन आदि पर चलने वाली मेट्रो ट्रेनों की औसत गति 40-50 किमी प्रति घंटा है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेनों की अधिकतम गति 90 किमी प्रति घंटा की जा सकती है लेकिन बुधवार से इसे बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटा किया  जाएगा.  उन्होंने कहा कि तकनीक का उपयोग कर ऐसा किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि मेट्रो की गति को 120 किमी प्रति घंटा करने की योजना है और यह इस परियोजना की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि तकनीक को अपग्रेड करके ऐसा किया जाएगा.


तीन से चार मिनट तक कम हो जाएगा यात्रा का समय
वर्तमान में नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट मेट्रे स्टेशन तक की यात्रा करने में 25 मिनट का समय लगता है. अधिकारियों ने कहा कि मेट्रो की गति 100 किमी प्रति घंटा करने के बाद इस यात्रा के समय में तीन से चार मिनट कम हो जाएंगे.  23 किलोमीटर लंबी यह लाइन नई दिल्ली और द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशनों को जोड़ती है.


बता दें कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 6 मेट्रो स्टेशन है, जिनमें नई दिल्ली, शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं, एरोसिटी एयरपोर्ट टर्मिनल-3 व द्वारकार सेक्टर-21 शामिल है. वहीं द्वारका सेक्टर 21 से सेक्टर 25 तक करीब दो किमी तक भूमिगत कॉरिडोर बनाकर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का विस्तार किया गया है.


यह भी पढ़ें: Delhi Crime: दयालपुर इलाके में छात्रों के दो समूहों के बीच हाथापाई का मामला, छह लड़के पकड़े गए