Delhi Metro on Republic Day: 26 जनवरी के दिन बंद रहेंगे दिल्ली के यह मेट्रो स्टेशन, 25 जनवरी से पार्किंग हो जाएगी बंद
गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की सर्विस में कुछ बदलाव किए गए हैं. दिल्ली मेट्रो के सभी पार्किंग स्थल 25 जनवरी को सुबह 6 बजे से 26 जनवरी दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे.
Delhi Metro on Republic Day: गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के दिन मेट्रो परिचालन को लेकर डीएमआरसी ने एडवाइजरी जारी की है. मेट्रो की एडवाइजरी में जानकारी दी गई है कि 26 जनवरी के दिन चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर ही ट्रेन चलेगी. डीएमआरसी की ओर से मेट्रो की यह लो लाइन (हुड्डा सिटी सेंटर से समय पुर बादली) पर मेट्रो सेवा में बदलाव किया गया है. दिल्ली पुलिस के दिशा निर्देश के अनुसार सुरक्षा कारणों से यह व्यवस्था डीएमआरसी की ओर से की गई है.
इन मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट रहेगी बंद
वहीं डीएमआरसी की ओर से कहा गया है कि हुड्डा सिटी सेंटर से समय पुर बादली वाली लाइन पर केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर 26 जनवरी के दिन दोपहर 12:00 बजे तक प्रवेश और निकास बंद रहेगा, हालांकि केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर लाइन 2 और लाइन 6 के बीच यात्रियों को इंटरचेंज की अनुमति होगी.
मेट्रो पार्किंग भी 25 जनवरी को सुबह 6 बजे से हो जाएगी बंद
26 जनवरी यानी बुधवार के दिन सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन भी बंद रहेंगे. इसके साथ ही मेट्रो पार्किंग को भी 25 जनवरी सुबह 6:00 से 26 जनवरी दोपहर 2:00 बजे तक बंद रखा जाएगा.
'बीटिंग रिट्रीट समारोह' के लिए मेट्रो सेवाओं में किया गया है बदलाव
इतना ही नहीं 29 जनवरी 2022 शनिवार के दिन 'बीटिंग रिट्रीट समारोह' के लिए भी डीएमआरसी ने मेट्रो सेवाओं में बदलाव किया है. इसके अंतर्गत हुड्डा सिटी सेंटर से समय पुर बादली की येलो लाइन पर केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं होगी और दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन नहीं चलेगी. हालांकि केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन (कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह मार्ग) के यात्रियों को इंटरचेंज की अनुमति होगी, और शाम 6:30 बजे से इन मेट्रो स्टेशन पर फिर से सेवाएं बहाल हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें