Delhi News: राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां अब लगभग अंतिम चरण में है. ऐसे में राजधानी के चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस की पैनी नजर है. दिल्ली मेट्रो की तरफ से भी 15 अगस्त को लेकर गाइडलाइन जारी करते हुए यह स्पष्ट किया गया है कि, 14 अगस्त से लेकर 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक तक सभी मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी. यह फैसला सुरक्षा दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इसके अलावा 15 अगस्त को सभी रूटों पर सामान्य सारणी से मेट्रो सेवा जारी रहेगी.
डीएमआरसी की गाइडलाइन
कामकाज के दिन रोजाना लगभग लाखों की संख्या में लोग दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं. इस दौरान दूरदराज से आने वाले लोग अपनी गाड़ियों को मेट्रो पार्किंग में खड़ा करते हैं. वहीं दिल्ली मेट्रो की तरफ से एबीपी न्यूज को जानकारी देते हुए बताया गया कि, राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए सभी मेट्रो स्टेशन पर 14 अगस्त सुबह 6 बजे से 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक पार्किंग सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी.
मेट्रो सेवाएं सुबह 5 बजे से शुरू होगी
दिल्ली मेट्रो की तरफ से यह भी जानकारी दी गई है कि 15 अगस्त को राजधानी व अन्य जगहों से लोग स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी मेट्रो स्टेशन से सुबह 5 बजे मेट्रो चलनी शुरू होगी. सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेगी और 6 बजे के बाद मेट्रो पूरे दिन अपने सामान्य समय सारणी के अनुसार ही चलेगी. वहीं NH-9 से यूपी गेट, डाबर तिराहा से महाराजपुर, मोहननगर से सीमापुरी, भोपुरा बॉर्डर और लोनी बॉर्डर से होते हुए सभी प्रकार के वाहनों का दिल्ली की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा.