Delhi Metro: महिला ई-ऑटो ड्राइवर की टीम उपलब्ध कराएगी मेट्रो से लास्ट माइल कनेक्टिविटी, दिल्ली मेट्रो ने शुरू की पहल
Delhi E-Auto News: दिल्ली मेट्रो के लास्ट माइल के लिए चुनी गई महिलाएं ई-ऑटो का संचालन करेंगी. इसके लिए दिल्ली मेट्रो ईटीओ के साथ मिलकर यात्रियों के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी बेहतर करने में जुटी है.
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो निरंतर अपने यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए प्रयासरत रहती है. मेट्रो में सुखद सफर के पहले और बाद की सेवाओं में भी विस्तार कर यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया करवा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो ने लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए पर्यावरण के अनुकूल कई पहलों की शुरुआत की है. इससे मेट्रो यात्री अपने निजी वाहनों के बजाए हरित सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का उपयोग कर सके और प्रदूषण को कम करने में भी योगदान मिले.
इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने महिलाओं की टीम का चयन किया है. दिल्ली मेट्रो के लास्ट माइल के लिए ये चुनी गई महिलाएं ई-ऑटो का संचालन करेंगी. इसके लिए दिल्ली मेट्रो ईटीओ के साथ मिलकर यात्रियों के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी बेहतर करने में जुटी है. गुरुवार को दिल्ली मेट्रो और ईटीओ ने आजादपुर के बाद कालकाजी मेट्रो स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन उतारे हैं. अगले तीन महीनों में अपने महिला फ्लीट की संख्या को 200 तक पहुंचाने की योजना बनाई है.
200 महिला ड्राइवरों को प्रशिक्षित करने की योजना
इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए ईटीओ ने दिल्ली परिवहन विभाग, जीएमआर वरलक्ष्मी फाउन्डेशन, स्कूल ऑफ ड्राइविंग एण्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, बुरारी (डीटीआई), इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एण्ड ट्रैफिक रीसर्च (आईडीटीआर) के साथ साझेदारी में 200 महिला ड्राइवरों को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई है.
दिल्ली में मोहल्ला बस भी चलेगी
बता दें कि दिल्ली में लास्ट माइल कनेक्टिविटी योजना के तहत मोहल्ला बस सेवा को भी शुरू किया जाएगा. इन छोटी बसों को संकरी गलियों में भी चलाया जा सकेगा. लोगों को उनकी कॉलोनी के बाहर सार्वजनिक परिवहन सेवा मिल सकेगी. ये सभी ई बसें होंगी जिससे प्रदूषण की समस्या से भी बचा जा सकेगा.
ये भी पढ़ें- Delhi Private School: निजी स्कूल पर दिल्ली शिक्षा विभाग ने कसा शिकंजा, 24 अप्रैल तक मांगी EWS को लेकर ये रिपोर्ट