दिल्ली मेट्रो के इस लाइन पर 19 नवंबर तक सेवाएं रहेंगी बाधित, किन स्टेशनों से सफर करने वालों को होगी परेशानी?
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के येलो लाइन पर सेवाएं बाधित होने से समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18-19 और हैदरपुर बादली मोड़ के लोग रात 10.45 बजे से सुबह 7 बजकर दो मिनट तक मेट्रो से सफर नहीं कर पाएंगे.
Delhi Metro News: राष्ट्रीय राजधानी की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 19 नवंबर तक बाधित रहेंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इसको लेकर जारी बयान में कहा है कि जनकपुरी पश्चिम से आर. के. आश्रम तक 490 मीटर लंबे खंड पर सिविल कार्य के कारण येलो लाइन पर मेट्रो सेवाएं 14 नवंबर की रात से 19 नवंबर तक अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी.
दिल्ली मेट्रो ने बताया है कि इस खंड पर मेट्रो सेवाएं 14 से 15 नवंबर की दरम्यानी रात से 19 स 20 नवंबर की दरम्यानी रात तक कुछ समय के लिए मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहेंगी. येलो लाइन पर सेवाएं बाधित होने से समयपुर बादली और जहांगीरपुरी के बीच रात 10.45 बजे के बाद सुबह 7 बजकर दो मिनट तक किसी भी मेट्रो ट्रेन की सुविधा का लाभ लोग नहीं उठा पाएंगे.
As part of the planned civil work on a 490-metre section of the Janakpuri West to R K Ashram Corridor of Phase-IV, where the alignment crosses over the Haiderpur Badli Mor Metro station on the Yellow Line (Samaypur Badli – Millennium City Centre Gurugram), train services on the… pic.twitter.com/t6XjpfbsNv
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) November 14, 2024
दिल्ली मेट्रो प्रबंधन के मुताबिक तीन स्टेशन समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18-19 और हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन पर रात 10.45 से सुबह 7.02 बजे तक सेवा बहाल होने तक बंद रहेंगे. हालांकि, इस अवधि के दौरान जहांगीरपुरी से गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर तक येलो लाइन के शेष हिस्सों पर मेट्रो सेवाएं बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगी.
दिल्ली मेट्रो ने बताया है कि लोगों को इस दौरान परेशानी कम करने के लिए स्टेशनों और मेट्रो के अंदर लगातार घोषणाएं की जाएंगी. जिससे यात्रियों को ट्रेन के गंतव्य और प्लेटफार्म के बारे में जानकारियां मिलेंगी.
मेट्रो के लगेंगे अतिरिक्त फेरे
इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो ने बताया है कि शुकवार से प्रदूषण की वजह से ग्रैप-3 लागू के मद्देनजर 15 नवंबर सुबह 8 बजे से मेट्रो की 20 अतिरिक्त फेरे लगाने का फैसला लिया है. डीएमआरसी प्रवक्ता के मुताबिक ग्रेप तीन के प्रावधान लागू रहने तक हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक मेट्रो ट्रेन के 60 अतिरिक्त फेरे लगेंगे.
दिल्ली के सुंदर नगरी में सरकारी स्कूल के उद्घाटन पर अरविंद केजरीवाल हुए भावुक, जानें क्या कहा?