दिल्ली में मेट्रो में खराबी की खबर आए दिन सामने आ रही है. मंगलवार को दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (गुरुग्राम से समयपुर बादली) पर तकीनीक खराबी के कारण फिर से बाधित रही है. इस बात की जानकारी डीएमआरसी ने ट्विटर के जरिए दी है, मेट्रो आदर्श नगर स्टेशन पर ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) टूटने की वजह से रुकी रही. इससे यात्री काफी परेशान रहे और उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दोगुना समय लगा.


हालांकि डीएमआरसी का कहना है कि येलो लाइन के सिर्फ एक हिस्से विश्वविद्यालय से समयपुर बादली के बीच सेवाएं प्रभावित थी. बाकी लाइन पर परिचालन सामान्य था, डीएमआरसी के अनुसार मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजकर 55 मिनट पर समयपुर बादली की ओर से जाने वाली ट्रेन में आदर्श नगर स्टेशन पर ओएचई में तकनीकी खराबी आई. इसके चलते विश्वविद्यालय से समयपुर बादली के बीच मेट्रो परिचालन प्रभावित रहा लेकिन इसे दो बजे तक ठीक कर लिया गया था.


Delhi Schools: गर्मी की छुट्टियों के बाद खुलने वाले हैं दिल्ली के स्कूल, बढ़ते कोरोना केसेस के बीच कैसे चलेंगी क्लासेस?


इस महीने में छठवीं बार आई है खराबी


दिल्ली मेट्रो में इस महीने में कई बार खराबी आई है, महज 21 दिन के अंदर दिल्ली मेट्रो में छठवीं बार खराबी आई है. इस महीने में तीन बार ब्लू लाइन के अलावा रेड, वायलेट व यलो लाइन पर एक-एक बार खराबी आई है. इस खराबी को लेकर डीएमआरसी ने बताया कि मेट्रो में होने वाली खराबी अलग-अलग वजहों से आती है, जिसके चलते मेट्रो रुकती है. इसका मतलब ये नहीं है कि हम मेट्रो का रखरखाव नहीं करते हैं. 


Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली में 27 जून तक पहुंचेगा मानसून, जानें- आज कैसा रहने वाला है मौसम