Delhi News: दिल्ली मेट्रो की सबसे व्यस्त येलो लाइन पर आज सुबह से ही यात्रियों को काफी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है और इस रूट पर हैदरपुर बादली मोड़ और जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो भी धीमी गति से चल रही है. जिसका कारण सिग्नलिंग केबल को नुकसान पहुंचाना है. बताया जा रहा है कि, कुछ असामाजिक तत्वों ने साजिशन दिल्ली मेट्रो के खिलाफ इस घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने सिग्नलिंग केबल को क्षतिग्रस्त कर दिया है.


दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के व्यस्त येलो लाइन (समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम) पर हैदरपुर बादली मोड़ और जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के बीच कुछ बदमाशों द्वारा सिग्नलिंग केबल को नुकसान पहुंचाया गया है. जिसे दुरुस्त करने के प्रयास जारी हैं. इस कारण ट्रेन सेवाओं को विनियमित किया जा रहा है. जिस कारण इस सेक्शन पर ट्रेनें सीमित गति से चल रही हैं, और यात्रियों की भीड़ हो रही है. हालांकि, येलो लाइन के बाकी हिस्से पर सामान्य ट्रेन सेवाएं बहाल हैं.



यात्रियों ने उठाये मेट्रो प्रशासन पर सवाल
राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले दीपक, उज्ज्वल, विशाल, शुभ समेत दर्जन भर लोगों ने एबीपी लाइव टीम को जानकारी करते हुए बताया कि पिछले 2 महीने से येलो लाइन मेट्रो रूट के संचालन में काफी असुविधा हो रही है जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. DMRC में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होने के साथ अचानक आयी परेशानियों का सामना नहीं कर पाते हैं. कल तकनीकी खराबी के कारण बाधा आने पर मेट्रो ट्रेन की बोगी के साथ पूरा रेल परिसर यात्रियों की हुजूम से खचाखच भर गया था. DMRC को अपने सुरक्षा मानकों को ठीक करने के साथ आपातकाल स्थिति पैदा होने के बाद बड़े पैमाने पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का ख्याल रखने के लिए बड़े कदम उठाने की जरूरत है.

 

रात में किये जायेंगे आवश्यक कार्य
दयाल ने कहा कि, दिन के समय लोगों को होने वाली असुविधा से बचने के लिए आवश्यक मरम्मत कार्य को रात के समय किया जाएगा. गौरतलब है कि, बीते दिनों भारतीय रेल पर पथराव करने या लगातार रेल के हादसे की शिकार बनाने की साजिश की गई और अब दिल्ली मेट्रो को कुछ असामाजिक तत्वों ने अपना निशाना बनाया है.