AAP का ऐलान, '7 अप्रैल को करेंगे सामूहिक उपवास', गोपाल राय बोले- रावण और हिरणकश्यप...
AAP Mass Fasting Plan: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के जंतर मंतर समेत पूरे देश में 7 अप्रैल को 11 बजे से सामूहिक उपवास किया जाएगा.
![AAP का ऐलान, '7 अप्रैल को करेंगे सामूहिक उपवास', गोपाल राय बोले- रावण और हिरणकश्यप... Delhi minister AAP Leader Gopal Rai Says mass fasting across country on April 7 AAP का ऐलान, '7 अप्रैल को करेंगे सामूहिक उपवास', गोपाल राय बोले- रावण और हिरणकश्यप...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/03/4ceec900937310ee17efa57248bd92e41712122391830124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AAP Mass Fasting Plan: दिल्ली के मख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) ने 7 अप्रैल को सामूहिक उपवास का ऐलान किया है. आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा, ''संजय सिंह को जमानत मिलने के बाद अब बीजेपी नेता कह रहे हैं कि ED निष्पक्ष है. इन्हें शर्म नहीं आ रही…रावण, हिरणकश्यप और कंश को भी बहुत अहंकार था. 31 मार्च की रामलीला मैदान रैली के बाद से भाजपा की उल्टी गिनती शुरू है.''
उन्होंने कहा, ''हमारी लड़ाई जारी रहेगी. इस अभियान को और तेज करने के लिए, लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए 7 अप्रैल को देशभर में सामूहिक उपवास किया जाएगा. जो भी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ हैं, उनसे आह्वान है कि अपने घर, गांव, ब्लॉक मुख्यालय, जिला मुख्यालय या प्रदेश मुख्यालय पर सामूहिक उपवास करें.''
क्या इंडिया के नेताओं को आमंत्रण देगी आप?
गोपाल राय ने कहा, ''दिल्ली में जंतर मंतर पर भी 7 अप्रैल को 11 बजे से सामूहिक उपवास किया जाएगा. इसमें हमारे सभी मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे. यह ओपन कार्यक्रम होगा. कोई भी संगठन इसमें शामिल हो सकता है.''
आप नेता से जब सवाल किया गया कि क्या इस उपवास कार्यक्र में INDIA ब्लॉक के नेताओं को आमंत्रित करेंगे तो उन्होंने कहा कि यह ओपन कार्यक्रम है. कोई भी जो तानाशाही के खिलाफ हो, वो इसमें शामिल हो सकता है.
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इस समय सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल में 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं. उनकी गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) लगातार कैंपेन कर रही है. आप ने 31 मार्च को गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन के नेताओं की बड़ी रैली आयोजित की.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)