Satyendra Jain News: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की ईडी द्वारा गिरफ्तारी पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में जुबानी जंग तेज हो गई है. जहां एक तरफ आप पार्टी उन्हें फर्जी मामले में फंसाने का आरोप लगा रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी आरोप लगाते हुए इस मुद्दे को लेकर पार्टी को घेरने का प्रयास कर रही है. इस बीच आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने इसे लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से कई सवाल पूछे जिसका सीएम ने जवाब भी दिया है. 


स्मृति ईरानी ने क्या सवाल पूछा
स्मृति ईरानी ने पूछा, ''केजरीवाल जी, क्या यह सत्य है कि सत्येंद्र जैन ने खुद इनकम डिस्क्लोजर 2016 के तहत घोषणा की थी कि वे 16.39 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त हैं? इसके लिए माध्यम अंकुश जैन और वैभव जैन बने.'' स्मृति ईरानी ने आगे पूछा कि, ''क्या यह सच है कि मुख्य आयकर आयुक्त ने इस बात को खारिज कर दिया कि 16.39 करोड़ रुपये के असली मालिक न तो अंकुश जैन थे और न ही वैभव जैन बल्कि सत्येंद्र जैन खुद इस काले धन के मालिक थे? ईरानी ने कहा, दिल्ली के सीएम और आप के नेता ने कल एक भ्रष्ट व्यक्ति को क्लीन चिट दिया. अपने आप को जज की उपाधि देकर सत्येंद्र जैन को बरी किया.


Satyendra Jain मामले पर Smriti Irani की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोलीं- सीएम Arvind Kejriwal ने भ्रष्ट व्यक्ति को क्लीन चिट दी


केजरीवाल ने क्या कहा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसपर कहा है कि, सत्येंद्र जैन देशभक्त हैं. देश को उन पर गर्व होना चाहिए, उन्होंने दिल्ली को मोहल्ला क्लीनिक दिया. इसे देखने के लिए दुनिया भर से लोग आए हैं. उन्हें पद्म विभूषण दिया जाना चाहिए. सभी को उनसे पूछताछ करने दें, सीबीआई उन्हें पहले ही बरी कर चुकी है, ईडी भी करेगी. उन्होंने कहा, सत्येंद्र जैन को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. ईडी जांच करना चाहती है तो कर ले. हर जांच से वे साफ सुथरे निकलेंगे.


संजय सिंह ने भी किया बचाव
आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने भी इसे लेकर सत्येंद्र जैन का बचाव किया है. संजय सिंह ने कहा, जैन पर झूठा केस लगाया गया है. 8 साल से ईडी सो रही थी. कई बार ईडी के पास जैन पेश हुए थे. उन्होंने कहा कि, हिमाचल प्रदेश में आप की बढ़ती लोकप्रियता के कारण सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया. जैन हिमाचल के प्रभारी थे. आम आदमी पार्टी को फर्जी तरीके से बदनाम किया जा रहा है.


दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा - क्या सरकारी स्कूलों के प्ले ग्राउंड आम जनता के लिए खोले जा सकते हैं ?