दिल्ली: पार्क में शराबखोरी और नशे का अड्डा बनने पर फूटा मंत्री का गुस्सा, पुलिस को दिए ये निर्देश
Delhi News: दिल्ली में नई सरकार के मंत्री विधायक अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दे रहे हैं. मंत्री आशीष सूद ने जनकपुरी का निरीक्षण किया

Delhi News: BJP की डबल इंजिन वाली राजधानी दिल्ली में बनी नई सरकार के सभी मंत्री विधायक अपने मंत्रालय के साथ अपने कार्य क्षेत्र में बड़ी ही बेबाकी स्व लोगो की समस्याओं को सुनने के साथ मौके पर मौजूद अधिकारियों से तुरंत उस परेशानी को दूर करने का निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में पश्चिमी दिल्ली विधानसभा से जीतकर कैबिनेट मंत्री बने आशीष सूद अपने इलाके की निरीक्षण करने पहुंचे.
प्रदेश के शिक्षा, गृह, ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री और जनकपुरी के विधायक आशीष सूद, दिल्ली जल बोर्ड, एमसीडी, दिल्ली पुलिस, उद्यान, ऊर्जा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ जब वो जनकपुरी और उत्तम नगर के कई इलाकों का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने आम लोगों के द्वारा पार्कों की खस्ता हालत को सुधारने की गुजारिश की साथ ही वहां मौजूद महिलाओं ने पार्क में वृहद तौर पर शराबखोरी और नशेड़ियों के जमावड़े की गंभीर शिकायत की.
जरूरी होने पर पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करने के निर्देश
मंत्री ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि "यदि पार्क में शराब और नशे का सेवन हो रहा है, तो यह बेहद चिंता का विषय है. इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए." उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पुलिस को इलाके में अपनी मौजूदगी बढ़ानी होगी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी, चाहे इसके लिए हल्का बल प्रयोग ही क्यों न करना पड़े.
मीडिया के सवालों के दिये बेबाक जवाब
मीडिया द्वारा पूछे गए पूर्व सरकार के समय नहीं हुआ कार्यों में आपका क्या कहना है तो उन्होंने बेबाकी से कहाँ,, मेरा फोकस समस्याओं के समाधान पर है, न कि ब्लेम गेम पर. मैं अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र का अधिकारियों के साथ दौरा कर रहा हूँ, ताकि जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण हो सक सके. मैं अपनी विधानसभा के लिए कोई मंत्री नहीं, बल्कि जनता के वोट से चुना गया जनप्रतिनिधि हूँ, इसलिए, क्षेत्र की हर समस्या का समाधान मेरी प्राथमिकता है.
इन समस्याओं के भी समाधान का दिया निर्देश
इसके अलावा, उत्तम नगर शू मार्केट, आर्यसमाज मार्किट और मदर डेयरी के बीच निरीक्षण के दौरान लोगों ने बिजली के लटकते बिजली की तार, पुरी तरह से सीवर जाम, दूषित जल आपूर्ति और बंद स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा. जिस पर मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए. हमारी डबल इंजन की सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ देवतुल्य जनता की हर समस्या का समाधान कर रही है.
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन मिलाप की कामयाबी, दिल्ली पुलिस की मदद से दो लापता नाबालिग सकुशल लौटीं घर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
