Delhi News: दिल्लीवासियों को जल्द मिलेगी जाम से राहत, पंजाबी बाग फ्लाईओवर का काम इस महीने में होगा पूरा
Punjabi Bagh Flyover Delhi: आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को ट्रैफिक की समस्या निजात दिलाने के लिए मोती नगर फ्लाईओवर निर्माण कार्य की रफ्तार बढ़ाकर इसे अक्टूबर में ही पूरा किया जाए.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में यातायात को बेहतर बनाने के प्रयास में दिल्ली सरकार लगातार फ्लाईओवर के मेंटेनेंस के साथ विस्तारीकरण का काम भी कर रही है. वहीं, कई फ्लाईओवर के दोहरीकरण के साथ नए फ्लाईओवर भी निर्माणाधीन हैं. जिससे किसी खास सड़क पर ज्यादा ट्रैफिक न हो और लोगों को बेहतर आवागमन के साथ अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक रास्ते मिल सकें.
इस क्रम में पंजाबी बाग से राजा गार्डन तक के फ्लाईओवर के दोहरीकरण व विस्तार का काम भी चल रहा है. इसका निरीक्षण करने पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी राजा गार्डन पहुंची. फ्लाईओवर का 50 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है और दिसंबर में इस परियोजना के पूरा होने की उम्मीद है. वहीं निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को ट्रैफिक की समस्या का सामना न करना पड़े, इसलिए फ्लाईओवर के दोहरीकरण की रफ्तार बढ़ाकर निर्माण कार्य को दिसंबर के बजाए अक्टूबर में पूरा किया जाए.
निर्धारित समय से पहले करें काम पूरा
पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को ट्रैफिक की समस्या न हो इसलिए मोती नगर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की रफ्तार बढ़ाकर इसे अक्टूबर में पूरा किया जाए. आगे उन्होंने कहा कि नए फ्लाईओवर के बनने से रिंग रोड कॉरिडोर के इस हिस्से पर ट्रैफिक का लोड काफी कम होगा. इससे यात्रियों के समय की बचत होगी और ईंधन की खपत भी कम होगी. फ्लाईओवर के बनने से पंजाबी बाग के इस हिस्से में यातायात सुगम होगा और हर साल 1.60 लाख टन कार्बन गैस का उत्सर्जन कम होगा. ऐसा होने पर हर साल 18 लाख लीटर ईंधन की बचत होगी. इससे सालाना लोगों के 200 करोड़ रुपये की बचत होगी और परियोजना की कुल लागत मात्र कुछ सालों में निकल जाएगी.
सिंगल फ्लाईओवर को भी किया जाएगा डबल
मंत्री आतिशी ने बताया कि इस परियोजना के तहत पंजाबी बाग स्थित सिंगल फ्लाईओवर को डबल किया जाएगा. मौजूदा समय में यहां वन-वे है. साथ ही यहां ईएसआई मेट्रो स्टेशन व क्लब रोड के बीच 1,300 मीटर लंबे 6 लेन के नए फ्लाईओवर का निर्माण भी किया जा रहा है. इसके अलावा, यहां पैदल यात्रियों के लिए दो सब-वे और एक फुटओवर ब्रिज का निर्माण भी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: 'CM केजरीवाल उनसे समर्थन मांग रहे हैं जिन्हें भ्रष्ट कहा था', BJP सांसदों का दावा